/

UP : प्रमुख सचिव का आदेश: बिजली आपूर्ति बनी रहे, अनावश्यक कटौती पर रोक

9 mins read

प्रमुख मार्गों पर पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

 प्रदेश में हीटवेव को देखते हुए प्रमुख सचिव राजस्व पी. गुरु प्रसाद ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि तापमान में अभी से वृद्धि हो रही है इसलिए भीषण गर्मी व लू से बचने के लिए आम लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी व लू को देखते हुए प्रमुख मार्गों तथा अन्य प्रमुख स्थानों पर पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि बीमारी की स्थिति में चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए। प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारियों को बिजली और पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक बिजली की कटौती न की जाए।

प्रमुख सचिव ने मौसम विभाग द्वारा जारी की जाने वाली मौसम सम्बन्धी पूर्व चेतावनियों के आधार पर जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। उन्होंने बुन्देलखण्ड व विन्ध्य क्षेत्र में मौसम सम्बन्धी अलर्ट पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बुन्देलखण्ड व विन्ध्य क्षेत्र के जिलों में पेयजल संकटसे निपटने के लिए जलापूर्ति की व्यवस्था सुचारु रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टैंकरों की मॉनिटरिंग जीपीएस डिवाइस के माध्यम से की जाए। दैनिक मजदूरों के कार्य समय में अपरान्ह 12 से 3 बजे के बीच शिथिलता देने के निर्देश दिए। विद्यालयों के समय में बदलाव कर प्रातःकालीन सत्र चलाये जाने के लिए कहा।

राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व भानु चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाये जाने के लिए अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में भीषण गर्मी व लू के कारण अचानक भर्ती होने वाले मरीजों के लिए उपयुक्त दवाओं का समुचित स्टाक रखें।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog