चौकी प्रभारी समेत सिपाहियों ने किसान को घर से अगवा कर रबर फैक्टरी में रखा बंधक
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी की कस्बा चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, सिपाही हिमांशु तोमर और मोहित कुमार ने दिनदहाड़े घर में घुसकर किसान को अगवा कर लिया। थाने ले जाने के बजाय उसे रबर फैक्टरी के क्वार्टर में बंधक बनाकर रखा। स्मैक तस्करी में जेल भेजने और जीवन बर्बाद करने की धमकी दी। छोड़ने के लिए तीन लाख रुपये मांगे। दो लाख वसूल भी लिए। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर फतेहगंज पश्चिमी थाने में तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसएसपी ने तीनों को निलंबित भी कर दिया है।

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव भिटौरा निवासी बलवीर सिंह संपन्न किसान हैं। उन्होंने बताया कि उनका या उनके परिवार का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। इसके बावजूद बृहस्पतिवार दोपहर 1:30 बजे कस्बा चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, सिपाही हिमांशु तोमर और मोहित कुमार उनके घर में घुस आए। तलाशी के नाम पर घर का सामान बिखेर दिया। उनको गालियां दीं और तमंचा रखकर उनका व उनके बेटे का वीडियो बना लिया। दो लाख रुपये लेने के बाद भी उनको नहीं छोड़ा तो परिजनों ने आईजी डॉ. राकेश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य को कॉल करके शिकायत की।

एसएसपी के निर्देश पर सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा ने मौके पर जांच करने पहुंचे तो चौकी प्रभारी व दोनों सिपाही भाग गए। सीओ ने बलवीर को मुक्त कराया। सीओ की रिपोर्ट के बाद एसएसपी के आदेश पर तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।