//

Bareilly : सट्टे का अड्डा बना बंद मकान, बरेली पुलिस ने दबिश देकर पकड़े 9 आरोपी

6 mins read

91330 रुपये नकद, 113 सट्टा पर्ची और कैलकुलेटर समेत सामान जब्त

बरेली शहर के बीच गंगापुर इलाका नशे और गलत धंधों की मंडी बना हुआ है। यहां का सट्टा माफिया तन्नू कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। हर बार जमानत पर छूटकर वह फिर से सट्टे का धंधा शुरू कर देता है। गोपनीय हेल्पलाइन पर सूचना के बाद एसएसपी के निर्देश पर बारादरी थाना पुलिस ने गंगापुर के एक बंद मकान में छापा मारा तो यहां नौ लोगों को सट्टा लगवाते गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से 91330 रुपये, 21 पेन, 113 सट्टा पर्ची, तीन कैल्कुलेटर समेत काफी सामान बरामद हुआ। 

अजय वाल्मीकि हत्याकांड का मास्टरमाइंड माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू इस मकान में सट्टा लगवा रहा था। वह दूर से इस मकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर निगरानी कर रहा था। दबिश के दौरान वह फरार हो गया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस तन्नू का रिकॉर्ड खंगाल रही है, उसे जिलास्तरीय सट्टा माफिया घोषित करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि बीते दिनों सट्टेबाजों की तलाश में पुलिस ने इसी इलाके में छापा मारा था, तब नकली सॉस बनाने की फैक्टरी का भंडाभोड़ हुआ था। 

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog