पति को लेकर सोशल मीडिया पर पत्नी के स्टेटस से मानसिक तनाव में था युवक
बरेली के इज्जतनगर थाने के मुंशी नगर आकांक्षा इंक्लेव मसाले वाली गली के युवक ने बुधवार को फंदे पर लटकर जान दे दी। आरोप है कि वह पत्नी से प्रताड़ित था। पत्नी ने इंस्टाग्राम पर पति पर पुलिस केस कर उसे जेल भिजवा देने का स्टेटस भी लगाया था। पुलिस अभी मामले में जांच कर रही है।

मुंशी नगर आकांक्षा इंक्लेव मसाले वाली गली निवासी अमन आर्य का कहना है कि उनके भाई राज आर्य की शादी अप्रैल 2024 में शाहजहांपुर की एक युवती के साथ हुई थी। युवती का भाई पुलिस में कांस्टेबल है और उनकी तैनाती बरेली में है। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में झगड़ा रहता था।

भाई की पत्नी अक्सर मायके वालों को बुला लिया करती थी। उसने राज को जेल भिजवाने की धमकी भरा इंस्टाग्राम स्टेटस भी भेजा। परेशान होकर राज ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।