सौंधन पुलिस चौकी में पारिवारिक विवाद सुलझा रहे होमगार्ड से की गई मारपीट
सौंधन पुलिस चौकी में बुधवार की रात होमगार्ड राजेश से मारपीट की गई। वह चौकी में पारिवारिक विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहा था। उसी समय आरोपियों ने मारपीट कर दी। इस मामले में महिला समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जिन्हें जेल भेज दिया गया।

कैलादेवी थाना क्षेत्र के भमौरी पट्टी निवासी राजेश कुमार होमगार्ड में हैं। वर्तमान में उनकी ड्यूटी सौंधन पुलिस चौकी में चल रही है। राजेश ने बताया कि वह बुधवार की रात चौकी पर ड्यूटी कर रहा थे। उसी समय सौंधन की सोमकली चौकी में आई और बेटे नेमपाल और ओमवीर की शिकायत करने लगीं। इसी बीच सोमकली के बेटे कुंवरपाल और उसकी पत्नी रूपवती, दिनेश व ओमवीर भी आ गए। जब राजेश ने तीनों को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि चारों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए उससे मारपीट कर दी। कार्यालय में हेड कांस्टेबल सतेंद्र शर्मा के कार्य में बाधा डाली।

सूचना पर पुलिस ने कुंवरपाल, दिनेश और ओमवीर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि रूपवती मौके से फरार हो गई। मारपीट में होमगार्ड राजेश घायल हो गया। उसकी तहरीर पर आरोपी कुंवरपाल और उसकी पत्नी रूपवती, भाई दिनेश व ओमवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।