मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका, ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के कांकरटोला निवासी महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिकए पारिवारिक विवाद से परेशान होकर महिला ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमॉर्टम में भी आत्महत्या के ही संकेत मिले। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच की।

मुमताज खान (36) का निकाह 2007 में हुआ था, उनका 17 वर्षीय बेटा भी है। बताया जा रहा है कि पति व पत्नी में काफी समय से विवाद था। इसकी वजह से महिला ने शुक्रवार रात अपने कमरे में रस्सी के सहारे फंदा लगा लिया। सूचना पर थाना बारादरी पुलिस पहुंची। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों ने शव को पहले ही फंदे से उतार लिया था। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की।

मुमताज के भाई चक महमूद निवासी फहीम खां ने बहन के पति व ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर बारादरी थाना पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने घटना के पीछे बहनोई के एक महिला से संबंध का भी आरोप लगाया है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मामला प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का है। फिर भी वजह की जांच कर ली जाएगी।