पुलिस ने बरामद किए चार अंगूठी, तीन मोबाइल और एक बाइक
फजलगंज पुलिस ने एक ऐसे गैंग के शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में यात्रियों का सामान पार करते थे। गैंग के चार सदस्यों के पास से चार अंगूठी, तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों में विजयनगर निवासी विवेक कुमार वाल्मिकी, अमन सरोज, बृजभूषण और पनकी के भीम सिंह का हाता निवासी कन्हैया कुमार शामिल हैं।

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से यात्रियों का बैग, हैंड पर्स, मोबाइल चोरी करते थे। उसके बाद चोरी के माल को सस्ते दाम में बेच देते थे। फजलगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चारों को दर्शनपुरवा स्थित सेंट्रल पार्क से पकड़ा गया। चारों पर फजलगंज और काकादेव में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।