//

बरेली दुष्कर्म केस: स्केच से आरोपी की पहचान न कर पाई पीड़िता, सिटी स्टेशन पर हुई दरिंदगी

10 mins read

एटा की किशोरी से दरिंदगी के आरोपी का सुराग नहीं, पीड़िता ने स्केच से पहचानने से किया इनकार

बरेली में सिटी रेलवे स्टेशन पर एटा की किशोरी के साथ दरिंदगी करने वाले का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पीड़िता से पूछताछ के आधार पर जीआरपी ने जो स्केच बनवाया था उसके जरिये भी पीड़िता आरोपी की पहचान नहीं कर सकी है। इधर, सिटी स्टेशन पर आरपीएफ थाने के सीसीटीवी कैमरे की एक फुटेज के जरिये संदिग्ध की पहचान की कोशिश में भी कामयाबी नहीं मिल रही है। मंगलवार को जीआरपी ने जंक्शन के सफाई कर्मचारियों और वेंडर्स को संदिग्ध का स्केच व वीडियो दिखाकर पहचान की कोशिश की।

24 मार्च की रात हुई थी घटना 
परिवार के साथ पूर्णगिरी से लौट रही एटा के एक मोहल्ले की किशोरी के साथ 24 मार्च की रात सिटी स्टेशन के पास किसी ने दरिंदगी की थी। किशोरी अपने परिवारवालों के साथ शाम सात बजे बरेली सिटी स्टेशन पर उतरी थी। यहां से सभी को रामनगर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस से कासगंज जाना था। रात आठ बजे ट्रेन आई तो सभी लोग ट्रेन में चढ़ गए। अंदर जाने पर पता लगा कि वह रिजर्व कोच में आ गए हैं। इसी दौरान ट्रेन चलने लगी और यह लोग चलती ट्रेन से उतरने लगे। बेटी नहीं दिखी तो उन्होंने उसे खोजा।

कई दिनों तक चला था किशोरी का उपचार 
कुछ देर के बाद वह प्लेटफार्म नंबर एक पर बदहवास हालत में आती दिखी। उसने बताया कि उसके साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है। कई दिन तक अस्पताल में भर्ती करने के बाद किशोरी को घेर भेज दिया गया है। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। सिटी रेलवे स्टेशन और जंक्शन जीआरपी के साथ सिविल पुलिस व एसओजी की टीमें भी दरिंदे को खोलने में लगी हैं। इंस्पेक्टर जीआरपी परवेज खान ने बताया कि आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। सभी पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog