सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो से युवाओं को बना रहे थे निशाना
भारत और इजरायल के रक्षा प्रतिष्ठानों पर फिदायीन हमले की साजिश रच रहे संभल और बिहार के तीन युवकों को यूपी एटीएस हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। तीनों अपने खतरनाक मंसूबों को पूरा करने का लिए युवाओं को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दे रहे थे। साथ ही, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भड़काऊ वीडियो भी पोस्ट करके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मुस्लिम युवाओं को उकसा रहे थे।

सूत्रों की मानें तो एटीएस ने संभल के ख्वास राय सराय और हिंदुपुर खेड़ा के साथ बिहार के पटना निवासी युवक को दबोच लिया है, हालांकि अभी उनकी गिरफ्तारी की आधिकारिक घोषणा नही की गई है। उनके निशाने पर हिंदूवादी संगठनों के कुछ प्रमुख नेता भी होने के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं, जिसके बाद तमाम एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। तीनों से केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे है। वह सोशल मीडिया पर भी हथियार चलाने का प्रशिक्षण संबंधी वीडियो भी पोस्ट कर रहे थे।

उन्होंने व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर कुछ ग्रुप भी बनाए थे, जिसके जरिये युवाओं को जोड़ा जा रहा था। उनकी गतिविधियों पर खुफिया एजेसियां पैनी नजर रख रही थी। एटीएस जल्द इस आतंकी माड्यूल के कुछ अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद पूरे मामले का खुलासा करने की तैयारी में है।