तेजाब हमले में मां और दो बेटियां झुलसीं, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
निगोही थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में व्यक्ति ने मकान की दीवार पर चढ़कर पत्नी व दो बेटियों के ऊपर तेजाब डाल दिया। तेजाब से तीनों झुलस गईं। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

हरदोई जिले के शाहबाद के रहने वाले रामगोपाल की आदतों से परेशान होकर उनकी पत्नी रामगुनी, बेटी नेहा (22), रचिता (16) और बेटा आशु निगोही के टिकरी में आकर 14 साल पहले रहने लगे थे। आरोप है कि रामगोपाल यहां भी आए दिन उन्हें परेशान करता था। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे वह यहां आया। उसकी पत्नी और बेटियों ने घर में घुसने नहीं दिया। काफी देर इंतजार करने के बाद रात में दीवार पर चढ़कर घर में घुस आया। पलंग पर सो रही पत्नी और दोनों बेटियों के ऊपर तेजाब डाल दिया।

तेजाब से मां-बेटियां झुलस गईं। घटना के बाद बहन नेहा ने भाई आशु को फोन किया तो वह गिरगिचा निवासी दोस्त रंजीत के घर से रात में अपने मकान पर पहुंचा। टिकरी चौकी प्रभारी ने तीनों घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आशु की तहरीर पर रामगोपाल और मामा गुड्डू निवासी ग्राम पलिया कोट थाना शाहाबाद जिला हरदोई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Trending Video
शराब में उड़ा दी जमीन
आशू ने पुलिस को बताया कि रामगोपाल ने शराब पीने के लिए जमीन बेच दी। परेशान होकर यहां आकर रहने लगे। तब भी परेशान कर रहा है। आशु के मुताबिक, मामा गुड्डू उन लोगों का ध्यान रखते हैं। पिता ने मामा का नाम गलत ले लिया है।