सुख- सुविधाओं के अभाव में भी रचा इतिहास
सरकार की कहानी
संभल। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित वर्ष 2025 के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में जनपद संभल के मोहम्मद आमिर ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। आमिर ने कुल 600/555 अंक हासिल कर 92.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर्स सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है।

एस.एम. इंटर कॉलेज के छात्र मोहम्मद आमिर ने इस उपलब्धि के साथ न सिर्फ अपने विद्यालय में टॉप किया, बल्कि पूरे जिले में भी अपनी मेहनत और लगन का लोहा मनवाया। आमिर की इस सफलता पर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण और परिजनों ने खुशी जताई है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। आमिर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपने कठिन परिश्रम को दिया।

आपकों बताते चलें कि मौहम्मद आमिर संभल जिले के गांव शाहपुर डसर का रहने वाला है। आमिर के पिता शाकिर अली एक इंटर कालेज में शिक्षक है और मां नसीम जहां घरेलू महिला है। सुख सुविधाओं के आभाव के चलते मौहम्मद आमिर ने कभी हिम्मत नहीं हारी और अपनी पढ़ाई पर ही जोर दिया। जिसका परिणाम आज माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश बोर्ड के रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

इस संबंध में जब आमिर से फोन पर बात कि गई तो बताया कि वह इंटर के परिणाम में ओर अधिक आकर्षित परिणाम लाकर अपने गांव, स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन करेंगे और आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहेंगे। यह उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और शिक्षा क्षेत्र में संभल की पहचान को और मजबूती प्रदान करती है।