/

रामपुर: फर्जी नाम से तीन पासपोर्ट बनवाने वाला आरिफ गिरफ्तार, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

13 mins read

पासपोर्ट अधिकारी की शिकायत पर रामपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

रामपुर निवासी आरिफ खान ने पहचान छिपाकर बरेली स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से तीन पासपोर्ट बनवा लिए। चौथे आवेदन में जन्मतिथि में 16 साल का अंतर मिलने पर फर्जीवाड़े की पोल खुली। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी की सूचना पर रामपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू की है। इसके साथ ही, खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र सिंह के मुताबिक, रामपुर के भोट थाना क्षेत्र के तालबपुर गांव निवासी आरिफ खान ने एक जून 2011 को बरेली क्षेत्रीय कार्यालय से पहला पासपोर्ट बनवाया था। पासपोर्ट में नाम आरिफ खान, जन्म तिथि 15 जनवरी 1983 दर्शाई गई थी। इसकी वैधता 31 मई 2021 थी। वैधता अवधि समाप्त होने पर 10 मार्च 2021 को इसी नाम, जन्मतिथि से पासपोर्ट का नवीनीकरण हुआ। वैधता 10 मार्च 2031 तक बढ़ गई। साल 2023 में तीसरी बार आवेदन किया गया। इस बार आरिफ ने नाम आलिम, जन्मतिथि 15 मार्च 1999 दर्शायी। पासपोर्ट सेवा केंद्र बरेली में आधार कार्ड, पता, अन्य दस्तावेज जमा किए। पुलिस सत्यापन में दस्तावेज सही मिले और 13 मार्च 2023 को नया पासपोर्ट जारी हुआ।

चौथी बार आवेदन में पकड़ा खेल
आरिफ ने चौथी बार 10 अक्तूबर 2024 को फिर पासपोर्ट बनवाने के लिए दस्तावेज सौंपे। इस बार अपना, माता-पिता का नाम, पता, जन्मतिथि बदलकर आवेदन किया। सत्यापन के लिए रामपुर के भोट थाने के लिए इसे भेजा गया तो आरिफ/आलिम के फोटो समान मिले पर जन्मतिथि में 16 वर्ष का अंतर था। सघन जांच में खेल पकड़ में आया तो रिपोर्ट दर्ज की गई।

सवाल कई, आखिर किस वजह से बनवा रहा पासपोर्ट?
पासपोर्ट कार्यालय से सूचना मिलने पर रामपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पासपोर्ट पर किन देशों की यात्रा की? वह किसी नेटवर्क से तो नहीं जुड़ा? आदि सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, इस मामले से पुलिस और विभागीय अधिकारी भी सवालों के घेरे में हैं। एक ही थाने से क्रमवार सत्यापन कैसे अनुकूल मिला इसकी भी जांच होनी चाहिए। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मामला मेरी तैनाती से पूर्व का है। नियमित जांच में जब गड़बड़ी पकड़ी गई तो तुरंत मामले की सूचना रामपुर एसपी को दी। संभवत: पुलिस से सत्यापन अनुकूल मिलने पर पासपोर्ट जारी हुए होंगे। पुलिस को सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं। रिपोर्ट दर्ज हो गई है। आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी। 

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog