बरेली में अवैध कॉलोनी निर्माण पर कार्रवाई तेज, बीडीए ने जेसीबी मशीन के साथ तोड़ा निर्माण
बरेली में पीलीभीत हाईवे के किनारे खेतों में अवैध तरीके से कॉलोनी बनाने की तैयारी में लगे बिल्डर्स के निर्माण पर मंगलवार को बीडीए का बुलडोजर चला। बीडीए की टीम जेसीबी मशीन के साथ मंगलवार को पीलीभीत बाइपास रोड स्थित खजुरिया जुल्फिकार पहुंची। मौके पर अर्जुन आदि की ओर से करीब आठ बीघा जमीन पर स्थल विकास का कार्य कराया जा रहा था। इसे टीम ने अपने सामने ध्वस्त कराया।

छोटेलाल गंगवार ने भी इसी गांव में तीन स्थानों पर प्लॉटिंग शुरू की थी। एक स्थान पर छह बीघा, दूसरे पर पांच बीघा और तीसरे स्थान पर तीन बीघा जमीन पर प्लॉटिंग के लिए स्थल विकास के कार्य कराए गए। इसी तरह सलमान आदि की ओर से लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध तरीके से कॉलोनियां बसाने के लिए सीसी रोड, नाली, भूखंडों आदि का निर्माण कराया जा रहा था। टीम ने सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कराए।

टीम में बीडीए के इंजीनियर बौधमणि गौतम, अजीत कुमार साहनी और सीताराम टीम में शामिल रहे। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. का कहना है कि अवैध तरीके से कॉलोनी बसाने के लिए कराए गए निर्माण गिराए गए हैं। अवैध निर्माण के खिलाफ उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई होगी। अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।