व्हाट्सएप ग्रुप पर टिप्पणी से बढ़ा तनाव, युवक ने पुलिस से भी झगड़ा किया, जेल भेजा गया
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री की ओर से बिहार में दिए गए बयान पर युवक ने लोकल व्हाट्एप ग्रुप पर टिप्प्णी कर दी। विरोध करने पर युवक दूसरे समुदाय के लोगों से भी भिड़ गया। इससे गांव में तनाव की स्थिति हो गई।शिकायत पर जांच को पहुंची पुलिस से भी युवक ने झगड़ा करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामला थाना डिलारी के गांव मासूमपुर का है। यहां के रहने वाले युवक आदिल पर प्रधानमंत्री के बयान पर आपत्तिजक टिप्पणी करने का आरोप है। दूसरे समुदाय के लोगों का कहना है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री ने बिहार में आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का बयान दिया था।

आरोप है कि दो दिन पहले आदिल ने इस बयान पर लोकल व्हाट्सएप ग्रुप पर गलत टिप्पणी की। जिससे दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत हुईं। यही नहीं युवक दूसरे समुदाय के लोगों से भी भिड़ गया, जिससे गांव में तनाव की स्थिति हो गई। मामले की शिकायत पर सोमवार को पुलिस जांच करने पहुंची। आरोपी युवक ने पुलिस से भी झगड़ा करने की कोशिश की। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई और उसका शांतिभंग करने के आरोप में चालान करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया। डिलारी थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि एसडीएम ने आरोपी को जेल भेज दिया।

पहलगाम आतंकी हमले का किया विरोध
महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एनसीसी कैडेट्स व अन्य छात्रों के द्वारा अपनी कला के माध्यम से पोस्टर तैयार कर श्रद्धांजलि दी। प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ल, मेजर राजीव ढल ने कहा कि आतंकियों को व हमले की साजिश में शामिल अन्य लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस दौरान संगीता कुमारी, रति कौशिक, मोनिका शर्मा, ग्रंथ सिंह, विमल कुमार आदि मौजूद रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में अंडर ऑफिसर सिद्धार्थ कुमार, योगेश कुमार, सिद्धार्थ, अनूप यादव, अमन, अनमोल आदि ने भी श्रद्धांजलि दी। भक्ति परिवार महिला संकीर्तन मंडल लाजपत नगर की ओर से आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान संयोजिका अनीता श्रीवास्तव, सरिता गुप्ता, सुमन, पवन अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, नीलम बंसल, ममता अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।