/

बरेली: जेसीबी की टक्कर से छात्रा की मौत, पिता ने खनन माफिया पर धमकी देने का लगाया आरोप

9 mins read

लगातार विवादों में सीबीगंज थाना, खनन को लेकर पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

बरेली में सीबीगंज थाना पुलिस खनन को लेकर अक्सर सवालों में रहती है। हाल ही में खनन माफिया के पक्ष में किसानों की फटकार लगाते सीबीगंज इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हुआ था, अब खनन की जेसीबी की टक्कर से इंटर की होनहार छात्रा शिवानी पाठक ने दम तोड़ दिया। शिवानी के पिता को खनन माफिया धमकी दे रहा है। आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। 

लखनऊ-दिल्ली हाईवे से गांव पुन्नापुर मार्ग पर सरदार की कोठी के सामने 22 अप्रैल को यह घटना हुई थी। पुन्नापुर गांव के निवासी अनुभव पाठक अपनी भतीजी 18 शिवानी पाठक के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी सामने से तेजी से आती खनन माफिया की जेसीबी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे अनुभव को चोटें आईं, जबकि शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे परिजनों ने मिनी बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां वह नौ दिन तक कोमा में रही। बुधवार रात शिवानी ने दम तोड़ दिया।

जेसीबी नंबर के आधार पर दर्ज कराई थी रिपोर्ट 
शिवानी के पिता अरविंद पाठक ने बताया कि अनुभव ने जेसीबी नंबर के आधार पर खनन माफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इसके बाद भी आज तक पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की। शिवानी की मौत के बाद भी उन्होंने सीबीगंज थाना पुलिस को सूचना दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। फिर 1076 पर कॉल की तो पुलिस ने पंचनामा भरवाया। अरविंद पाठक ने बताया कि जेसीबी मालिक उन्हें धमकी दिलवा रहा है कि वह मुकदमा वापस ले लें। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शिवानी इंटर की छात्रा थी और काफी होनहार थी। उसकी आत्मा को तभी शांति मिलेगी जब खनन माफिया पर ठोस कार्रवाई हो, वह एसएसपी से मिलकर शिकायत करेंगे।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog