/

कानपुर के 47 इलाकों में सतर्कता बढ़ी, हर गतिविधि पर रखी जा रही पैनी नजर

17 mins read

35 संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, पुलिस-सेना और केंद्रीय बलों की संयुक्त निगरानी जारी

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हाई अलर्ट जारी हुआ है। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से शहर की आंतरिक सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। पुलिस के साथ ही सीआईएसएफ और सेना संवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्रतिष्ठानों और संस्थानों में सतर्कता, चौकसी के साथ मुस्तैद रहेगी। गुरुवार को 47 जगहों की सुरक्षा में इजाफा हुआ है। इसमें जहां 12 प्रतिष्ठानों की निगहबानी तेज कर दी गई, वहीं 35 संस्थानों की सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई है। यह निर्णय एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर के निर्देशन में हुई समीक्षा बैठक में लिए गए हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी जोनवार चारों डीसीपी को सौंपी गई है।

साइबर सेल और पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर
एडीसीपी एलआईयू राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक व टिप्पणी करती हुई खबरें, वीडियो अपलोड कर अफवाह फैलाई जा रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट, वीडियो, पोडकास्ट तेजी से वायरल होते हैं। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय नोडल अधिकारी बनाया गया है। वह साइबर सेल के साथ मिलकर 24 घंटे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर निगाह रखेंगे।

पीआरवी और चीता मोबाइल सक्रिय
पीआरवी (पुलिस रेस्पांस व्हीकल), डायल-112 और चीता मोबाइल को भी सक्रिय किया गया है। पुलिसकर्मियों की दिन रात के लिए अलग-अलग ड्यूटी लगेगी। सभी पेट्रोल पंप पर खास नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। एडीसीपी मनीष सोनकर को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। गोपनीय सूचनाओं पर नजर रखने और ऐसी सूचनाओं से अधिकारियों को तत्काल सूचित कराने की जिम्मेदारी एडीसीपी एलआईयू राजेश कुमार श्रीवास्तव को दी गई है। वह आईबी, एटीएस, एसटीएफ, सैन्य खुफिया एजेंसियों से जानकारियां साझा करेंगे।

रेलवे पुल और ट्रैक की पेट्रोलिंग बढ़ाई
जीआरपी और आरपीएफ से समन्वय बनाकर रेलवे स्टेशन, गंगा पर बने रेलवे पुल और ट्रैक की मॉनीटरिंग कराई जा रही है। पावर प्लांट और टावरों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई हैं। खुफिया को भी सक्रिय कर दिया गया है। शहर में दूसरे प्रदेशों से आकर रहने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना आधार कार्ड के किसी को भी ठहरने न दें। शहर में प्रवेश वाले मार्गों पर बैरीकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है।

Trending Video

जुमे की नमाज पर अलर्ट रहेगी पुलिस
जुमे को लेकर पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की टीमें लगातार पेट्रोलिंग करने और संदिग्ध लोगों पर निगाह रखेंगी। अति संवेदनशील और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की चहलकदमी जारही रहेगी। क्यूआरटी और पीएसी को रिजर्व पर रखा गया है। सभी धार्मिक स्थलों की निगरानी बढ़ा दी गई है। कंट्रोल रूम से निगाह रखी जा रही है। सभी प्रमुख स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगाह रखी जा रही है। माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। ब्लैक आउट को लेकर जो कमियां रह गई हैं उन्हें दुरुस्त करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। -हरीश चंदर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों