//

बरेली में जमीन विवाद पर दबंगों का हमला, इलाज के दौरान एक भाई की मौत, पुलिस जांच में जुटी

8 mins read

दबंगों के हमले में गंभीर घायल दो युवक, एक की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया

बरेली के सिरौली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व जमीन रंजिश को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर दो भाइयों को पीटकर गंभीर घायल कर दिया। इसमें इलाज के दौरान एक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मारपीट के मामले को हत्या की धारा में तरमीम कर चार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बरेली के सिरौली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व जमीन रंजिश को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर दो भाइयों को पीटकर गंभीर घायल कर दिया। इसमें इलाज के दौरान एक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मारपीट के मामले को हत्या की धारा में तरमीम कर चार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बरेली के अस्पताल में तोड़ा दम 
इस मामले में पुलिस ने गौरव सिंह की तहरीर पर प्रकाश शर्मा, नीरज शर्मा, नंद किशोर, लखन के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर घायल भाइयों को उपचार के लिए भेज दिया। उपचार के दौरान घायल 28 वर्षीय सौरभ ने बरेली के अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना से गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। घटना के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन सभी आरोपी भाग गए हैं। सिरौली थाने के इंस्पेक्टर रतन सिंह ने बताया कि मारपीट का मामला हत्या में तरमीम कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog