
मुरादाबाद/संभल। नगर पंचायत सिरसी में एक अपंजीकृत बच्चा क्लीनिक संचालित है। इस अस्पताल को भी एसीएमओ डा मनोज चौधरी का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए बच्चों को भर्ती कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ झोलाछाप डॉक्टर कर रहा है। संचालक खुद को एमडी लिखकर मरीजों को मूर्ख बना रहा है।

प्रथमा बैंक के सामने,एचपी गैस एजेंसी आफिस के सामने नगर पंचायत सिरसी में ये अपंजीकृत अस्पताल बच्चा क्लीनिक के नाम से संचालित है। यहां बच्चों को भर्ती करने के लिए 6 बारमर, दो सिपेप, फोटो थेरेपी मशीन मौजूद हैं। अनट्रेंड स्टाफ के अलावा झोलाछाप डॉक्टर रामभरोसे बच्चों का इलाज ऐलोपैथिक इंजेक्शनों से करता है।
विभागीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि नोडल अधिकारी डा. मनोज चौधरी एसीएमओ के संरक्षण में ये अपंजीकृत अस्पताल सिरसी में संचालित है। महमूदपुर माफी में भी इसी नाम से एक अपंजीकृत अस्पताल संचालित है उसमान खान ही दोनों अपंजीकृत बच्चा क्लीनिक चलाता है।

ये बोले सीएमओ संभल
मेरे संज्ञान में बच्चा क्लीनिक सिरसी में संचालित है इसकी जानकारी मुझे नहीं है। जांच कराकर जल्दी विभागीय कार्यवाही की जाएगी। किसी भी हाल में किसी के दवाब या संरक्षण में अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब या क्लीनिक/अस्पताल संचालित नहीं होने दिया जाएगा।