//////

बेटियों को देह व्यापार के दलदल से निकलने पर एसएसपी और एसपी सिटी को किया सम्मानित

13 mins read

Aira International Reporters Association मुरादाबाद के प्रतिनिधि मंडल ने की पुलिस कार्यशैली की सराहना और किया सम्मानित

मुरादाबाद। जिले में सेक्स रैकेट और मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके मुरादाबाद पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर एसपी सिटी ने टीम गठित कर लड़कियों की मानव तस्करी करने वाले गिरोह के चंगुल से आजाद कराया और एनकाउंटर में गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसएसपी सतपाल अंतिल को सम्मानित करते पत्रकार

इस पूरे खुलासे में मुरादाबाद रेलवे मंडल के मुख्य टिकिट निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, सौरभ पाल सिंह और अभिषेक कुमार ने भी भरपूर पुलिस को सहयोग दिया। बताते चलें कि 19 अगस्त को ट्रेन संख्या 13152 में इन तीनों ने ट्रेन में संदिग्ध लड़कियों को देखा तो तुरंत पुलिस और जीआरपी को कॉल किया। सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर पुलिस हरकत में आई और जीआरपी पुलिस की मदद से बड़ा खुलासा कर डाला।

एसपी सिटी को सम्मानित करते हुए पत्रकार

मुरादाबाद में बड़े स्तर पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग में यह लड़कियां इस गैंग के चंगुल में थी। जो अपने अपने घरों से भाग कर आई थी। गैंग के सदस्यों ने बहला-फुसलाकर इनको बंधक बना लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसपी सिटी ने गैंग को पकड़ने के लिए छापेमारी की तो गिरोह का खुलासा हुआ।

Advertisement

एसएसपी और पुलिस अधीक्षक नगर और जीआरपी पुलिस ने जो इस प्रकरण में सक्रियता दिखाई है तो ऐसे अधिकारियों के लिए एक सलाम तो बनता ही है। पुलिस की इस कार्यशैली को देखकर बुधवार को आईरा इंटरनेशनल रिपोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह के नेतृत्व में सम्मानित करने पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचा। वहां पत्रकारों ने बुके और शाल भेंट कर उनकी कार्यशैली की सराहना की। फिर प्रतिनिधि मंडल एसपी सिटी कार्यालय पहुंचा और नगर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया। वहीं जीआरपी सीओ कार्यालय पहुंचकर उनके कार्य की सराहना करते हुए सम्मानित किया।

Advertisement

इस क्रम में पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और गैंग के मुख्य सरगना पिंकी की पुलिस तलाश कर रही है। आईरा के प्रतिनिधि मंडल में मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष शाहरुख हुसैन, उमेश लव, जरीस मलिक, शाहनावाज नकवी, मुशाहिद चौधरी, रिहान अंसारी, आलिम मिर्जा, अमित चौधरी आदि मौजूद रहे।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों