
मुरादाबाद। मझौला थाना क्षेत्र के लोदीपुर जवाहरनगर के दो किशोरों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सोमवार दोपहर 2 किशोर तालाब में नहाने गए थे बारिश के दौरान तालाब में छलांग लगाने से किशोर तालाब के गहरे गड्ढे चलें गये।

मृतकों की पहचान जितेंद्र प्रजापति और अंकुश प्रजापति के रूप में हुई है। सुबह करीब 11:00 बजे बारिश के दौरान तालाब में नहाने गए थे दोनों किशोर। मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में पढ़ते थे दोपहर गांव के काफी लड़कें तालाब में नहाने गए उनके साथ जितेंद्र और अंकुश भी तालाब में नहाने चलें गए। नहाते समय दोनों किशोर गहरे पानी में चले गये और तालाब में गुम हो गए।
Advertisement

दूसरे लड़कों ने उन्हें ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई । इसके बाद स्थानीय लोगों और साथियों ने पुलिस को सूचना फोन से दी। सूचना मिलने पर मझोला प्रभारी रविंद्र कुमार फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरी के शव तीन घंटे के बाद बरामद किए गए। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है परिवार में कोहराम मजा है ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग रखी कि तालाबों के आसपास सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं ताकि ऐसी घटनाएं पुनः न दोहराईं जाए।