
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मुंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक लुटेरी दुल्हन का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शादी के नाम पर ठगी करने आई दुल्हन पूजा कौर और उसकी साथी ने बीच सड़क पर फिल्मी अंदाज़ में भागने की कोशिश की, लेकिन दूल्हे पक्ष और पुलिस ने मिलकर दोनों को धर दबोचा।

मामला गणेश घाट चौराहे के पास का है। विजेंद्र सिंह, निवासी ग्राम मुंडला थाना छजलैट,रुद्रपुर कोर्ट से पूजा कौर के साथ कोर्ट मैरिज कर बोलेरो से घर लौट रहा था। इसी दौरान दुल्हन पूजा और उसकी साथी मंजू ने हाईवे पर गाड़ी रुकवाई और टॉयलेट का बहाना बनाकर खिड़की से कूदकर भाग निकलीं। लेकिन दूल्हे पक्ष के बिचौलिया अनुज सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए पीछा किया और दोनों महिलाओं को पकड़ लिया।

पकड़ने के दौरान जमकर मारपीट और हंगामा हुआ। इसके बाद मामले की सूचना डायल 112 को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई। बिचौलिया अनुज सिंह का आरोप है कि पूजा कौर ने मुझसे 1 लाख रुपए लेकर कोर्ट मैरिज की थी. यह पूरा गैंग शादी के नाम पर ठगी करता है। दोनों महिलाएं लगातार एड्रेस और जानकारी छिपा रही हैं। इनका धंधा ही कोर्ट मैरिज और फिर ठगी करना है। फिलहाल पुलिस दोनों महिलाओं से कड़ी पूछताछ कर रही है। ठगी का ये हाईवे ड्रामा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।