कमल चौहान और सोनू दिवाकर के बीच लंबे समय से आपराधिक अदावत थी
SSP Satpal Antil ने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें पुलिस की लगाई

मुरादाबाद। रविवार शाम संभल रोड स्थित दस सराय पुलिस चौकी के पीछे करुला इलाके में बदमाशों ने कुख्यात अपराधी कमल चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मृतक कमल चौहान फाटक संजय नगर का निवासी था। उसका नाम पूर्व में कई अपराधिक मामलों में आ चुका है। वह भूमि विवादों और ड्रग्स के कारोबार से भी जुड़ा बताया जाता है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल भी जा चुका था।
घटना के समय कमल चौहान के साथ मौजूद उसके साथी ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि गोली चलाने वाला शनि उर्फ सोनू दिवाकर था। शनि दिवाकर का भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह समिति अध्यक्ष रहते हुए कई गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल रहा। दो दिन पूर्व उसके खिलाफ मझोला थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, कमल चौहान का पश्चिम यूपी के कई शूटरों से गहरा संपर्क था। उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कई कुख्यात अपराधियों के साथ तस्वीरें मौजूद हैं, जिन पर संगीन मामलों में आरोप दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कमल चौहान और सोनू दिवाकर के बीच लंबे समय से आपराधिक अदावत चली आ रही थी, जिसके चलते यह हत्या हुई।
