अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो तमंचे 315 बोर एक तमंचा 12 बोर ओर एक तमंचा पूनिया 12 बोर 3 तमंचे अधबने पांच नाल छोटी बड़ी, अभियुक्त के पास से और भी अन्य उपकरण भी किया बरामद है।
कांठ थाना क्षेत्र अमरोहा रोड जाने वाले स्थित बने अपने धर्म कांटे के पास बंद पड़े खंडहर स्कूल में अवैध शस्त्र की चल रही थी यह फैक्ट्री जिसमें पुलिस को मिली आज बड़ी सफलता मिली है।
अवैध शस्त्र की फैक्ट्री चलाने वाला अभियुक्त अनीश पुत्र शरीफ मोहल्ला चौधरियान उमरी कला का रहने वाला है।