//

कांग्रेस सरकार में बम धमाके होते थे भाजपा सरकार में आतंकवाद और नक्सलवाद का खात्मा हो गया: अमित शाह

23 mins read

तीसरी बार पीएम बना दो, भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा

मुरादाबाद (डेस्क)। जिले में पहले चरण के मतदान के लिए अब केवल 6 दिन का समय बचा है। इस चुनावी संग्राम को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। आज गृह मंत्री अमित शाह ने मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित किया। उनके साथ पार्टी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह भी मंच पर मौजूद रहे।

गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर सर्किट हाउस में उतरा‌। इसके बाद वह मंच पर पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। गृह मंत्री अमित शाह ने पीतल नगरी की रामगंगा सिद्धपीठ को नमन करके संबोधन शुरू किया। कहा कि मुरादाबाद के लोग परेशान रहे हैं।

पंडाल में भीड़ देखकर कहता हूं कि मुरादाबाद के प्रत्याशी की जीत पक्की है। इस बार मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। इस बार न तो 73 न 65 इस बार यूपी में पूरी 80 की 80 सीट भाजपा जीत रही है। पश्चिमी यूपी में पहले चरण का चुनाव है जो पश्चिम वाले करेंगे वही पूरा देश करेगा, इसलिए इस बार कमल का बटन दबाना है।

Advertisement

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी देश की अर्थव्यवस्था को 11 नंबर से पांचवें नंबर पर लेकर आए। तीसरी बार उन्हें पीएम बना दो, भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। दो बार आपने प्रधानमंत्री बनाया तो मोदी ने सारे वादे पूरे किए‌।

Advertisement

राहुल बाबा बार-बार पूछते थे कि राम मंदिर कब बनाओगे तो देखो राम मंदिर भी बन गया और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई। इस बार राम मंदिर में रामलला का जन्मदिन मनाया जाएगा‌।

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस मजाक बनाते थे, वे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए, क्योंकि इनको अपने वोट बैंक की चिंता थी। कांग्रेस वाले धारा 370 को अपनी गोद में खिलाते रहे। आज कश्मीर में शान से तिरंगा लहरा रहा है। मोदी ने देश से आतंकवाद व नक्सलवाद खत्म कर दिया‌। कांग्रेस के समय बम धमाका होता था।

Advertisement

उड़ी में आतंकवादी हमला हुआ लेकिन मोदी ने उन्हीं के घर में घुसकर आतंकवाद को खत्म किया। 5 किलो अनाज 12 करोड़ शौचालय, आवास, उज्ज्वल योजना देने का काम मोदी ने किया है।

Trending vedio

गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिमी यूपी में साल 2013 में आया था। यहां गौ तस्करी और गुंडई चलती थी। आज वन इंडस्ट्रीज वन प्रोडक्ट का काम चल रहा है। यहां से पलायन खत्म हो चुका है। भाजपा ने एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वे, गांव में बिजली देने का काम किया। 5 लाख तक इलाज 14 करोड़़ लोगों को मुफ्त मुहैया कराने का काम किया।

गृह मंत्री ने कहा कि सपा आएगी तो वे ट्रिपल तलाक फिर से ला देगी। 370 फिर से हटा दिया जाएगा। यूपी को जाति में बांटकर इसके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। प्रदेश में गन्ने मूल्य का भुगतान जल्द हो रहा है। 20 से अधिक चीनी मिल देने का काम भाजपा ने किया‌।

सर्वेश को 2 लाख से ज्यादा वोटों से जिताना है‌। मैं आपको एक आइडिया देता हूं कि घर जाने के बाद सभी लोग 30 से 40 लोगों को फोन कर कमल का बटन दबाने के लिए कहेंगे।

Trending vedio

मुरादाबाद में अपंजीकृत बाढ़। कुंदरकी में संचालक हुआ अवैध k k Hospital

इसी कड़ी में आज से लेकर 17 अप्रैल तक भाजपा, सपा और बसपा की अलग -अलग जगह जनसभाएं होनी हैं। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती का कार्यक्रम होना है‌। अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी व प्रियंका गांधी भी रोड शो में शामिल होंगे।

मुरादाबाद में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। भाजपा, सपा, कांग्रेस गठबंधन और बसपा के प्रत्याशी मतदाताओं से मिल रहे हैं। 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक भाजपा, सपा, कांग्रेस गठबंधन और बसपा के बड़े नेता मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे।

भाजपा के प्रत्याशी पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जो नामांकन के बाद से दिल्ली में अपना इलाज करा रहे थे, वह दो दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी लेकर मुरादाबाद लौटे हैं। अभी तक सर्वेश सिंह के बेटे बिजनौर की बढ़ा पुर सीट से विधायक सुशांत सिंह, मेयर और कार्यकर्ताओं के साथ इलाके का दौरा कर रहे हैं‌।

बढ़ापुर विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी जनसभा कर सर्वेश सिंह के लिए वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 16 अप्रैल को मुरादाबाद में जनसभा कर सकते हैं। सर्वेश सिंह के मीडिया प्रभारी ने शुक्रवार को कार्यक्रम फाइनल होने की बात कही है। कयास है कि मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी भी रोड शो कर सकते हैं।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog