
मुरादाबाद (डेस्क)। नगर पंचायत उमरी कलाँ के सभी सभासदों ने समाजवादी पार्टी से सांसद प्रत्याशी रुचि वीरा द्वारा उमरी कलां मे चुनावी दौरा क्या था जिसमें उमरी कला के सभासदों से कोई संपर्क नहीं साधा और ना ही वोटो की अपील की जिसको लेकर उमरी कला के सभासदों में नाराजगी फैल गई और समाजवादी पार्टी व निर्दलीय सभासदों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इरफान सैफी को पूर्ण समर्थन दिया।
Advertisement

चुनाव में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं समाजवादी पार्टी ने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर बाहरी प्रत्याशी को हमारे ऊपर मुसल्लत कर दिया जिसको लेकर पूरे जिले और लोकसभा में खासकर मुसलमानों में नाराजगी है।
बहुजन समाज पार्टी के मुस्लिम प्रत्याशी हैं और उनके पास दलित वोट है हम सब मुसलमान ने मिलकर अगर इरफान सैफी को चुनाव लड़ाया और वोट किया तो हमारे पास फिर मुस्लिम सांसद होगा बाहरी व हमारे ऊपर मुसल्लत की गई प्रत्याशी से छुटकारा मिलेगा इसीलिए सभी मुसलमान भाइयों को चाहिए कि अपने मुसलमान भाई बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी इरफान सैफी को ही वोट दें!