/

Moradabad News: डिलारी के एमओआईसी की दबंगई, कवरेज के दौरान पत्रकार से बदसलूकी

14 mins read

सीएम योगी के आदेशों को हवा मे उड़ा रहा सरकारी अस्पताल का डॉक्टर संदीप कुमार

पत्रकार से की बदसलूकी,कार्यवाही न होने पर पत्रकार करेंगे प्रदर्शन

मुरादाबाद (डेस्क)। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व माननीय न्यायालय द्वारा पत्रकार हितों के संबंध मे दिए गए तमाम दिशा निर्देशों को सरकारी कार्यालयों मे तैनात कर्मचारी व अधिकारी पर ज़रा भी असर नही दिख रहा है। पत्रकारों के हितों मे दिए गए सीएम योगी के आदेशों की धज्जियां उड़ाए जाने का ताज़ा मामला डिलारी स्थित सरकारी अस्पताल से सामने आया है।

जहां पर स्थानीय पत्रकार के साथ प्रभारी डॉक्टर संदीप कुमार द्वारा बदसलूकी किए जाने के मामले मे एक्टिव प्रेस कल्ब के पदाधिकारियों ने कड़ी नाराज़गी जताकर एसडीएम व सीएमओ को संबोधित ज्ञापन सौंपकर ठोस कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

ज्ञापन मे कहा गया है कि यदि पत्रकार के साथ बदसलूकी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ़ ठोस कार्यवाही नही की गई तो एक्टिव प्रेस कल्ब के बैनर तले बड़ी संख्या मे पत्रकार धरना प्रदर्शन करेंगे। बताते चलें की पत्रकार वारिस खान द्वारा साथी पत्रकारों को अवगत कराया गया था की वह दिनांक 1 मई की शाम किसी न्यूज़ के संबंध मे डिलारी स्थित सरकारी अस्पताल पर पहुंचा था।

जहां पर तैनात संदीप कुमार नामक डॉक्टर उसे देखते ही आग – बबूला हो गया और पास आने पर भद्दी – भद्दी गलियां देकर अस्पताल से भागने के लिए कहने लगा,पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि डॉक्टर को बदसलूकी करता देख अन्य कर्मियों ने भी उसे हड़काते हुए अस्पताल से बाहर निकल जाने की धमकी दे डाली।

पीड़ित पत्रकार के पक्ष मे गुरुवार को दर्जनों पत्रकार एक्टिव प्रेस कल्ब के कैम्प कार्यालय पर एकत्र हुए और एसडीएम कार्यालय पर पहुंच कर डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। हालांकि इस दौरान पत्रकारों की एसडीएम से मुलाकात नही हो सकी।

Advertisement

वहीं एक्टिव प्रेस कल्ब के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी पत्रकार के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा,यदि एक सप्ताह के भीतर आरोपी डॉक्टर पर कार्यवाही नही हुई तो एसडीएम कार्यालय व डिलारी स्थित सरकारी अस्पताल पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।।

सुनिए पीड़ित पत्रकार वारिस खान की जुबानी

मै कवरेज के संबंध मे सरकारी अस्पताल पहुंचा था जहां प्रभारी डॉक्टर संदीप कुमार शराब के नशे मे बैठे थे, जिसकी मुझे जानकारी नही थी,मेरे अस्पताल पहुंचे ही डॉक्टर संदीप कुमार भद्दी भद्दी गलियां देने लगे।इस दौरान डॉक्टर ने मेरे साथ ख़ूब अभद्रता की।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog