//

बरेली के आईएमए हॉल में स्वामिनी कंपनी का सेमिनार आयोजित

8 mins read

दावा है कि लोगों को रोजगार देती है स्वामिनी कंपनी

बरेली। रविवार को आईएमए सभागार में स्वामिनी कंपनी का एक सेमीनार आयोजित किया गया जिसमें दूर दराज से आए एजेंटों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कुछ लोगों ने जबरदस्त स्पीच देकर कंपनी द्वारा रोजगार देने का वादा भी किया। इस दौरान जानकारी दी गई कि पूरे भारतवर्ष में स्वामिनी कंपनी में करीब 7 लाख लोग रोजगार से जुड़कर अपनी जीविका अच्छी तरह से चला रहे हैं और बदले में कंपनी को मजबूत बनाने में जुटे हैं।

इस कम्पनी की स्थापना 1/11/2018 महाराष्ट्र कोलापुर से की गई। इस बिजनेस के स्वामी सुनील खोत है। जिनके द्वारा बिजनेस का वर्क सुचारू किया गया था। जिसके बाद इस कार्य में लाखों लोग जुड़ते चले गए । वही कुछ लोगो ने इसका मिलकर बीड़ा उठाया और बिजनेस को शिखर की ऊंचाइयों तक पहुचाया।

इसमे कुछ विशेष लोग अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। शेरसिंह, अनिल कुमार, डॉक्टर अरुण कुमार, जितेंद्र, मुकुल शुक्ला, दीपक सैनी, सविता देवी, पूनम, मीनू, वही पत्रकार इमरान उस्मानी,के द्वारा भी कार्य किया जा रहा है‌। इस बिजनेस का एक अहम जबरजस्त सेमिनार आज बरेली आईएमए हॉल में प्रस्तूत किया गया।

जिसमे अनेको स्थान से लोगो ने भाग लिया। जिसके बाद सेमिनार से लोगों ने निकलकर अनेको तारीफ की। वही अनिल कुमार व मुकुल शुक्ला के द्वारा इस बिजनेस की अनेको जानकारी लोगो को दी गई।कुछ लोगो ने बिजनेस की अनोको तारीफ की। हाजी सलीम,अजीम मालदार,अरहम मरगूब, मकबूल,आदि भी मौजूद रहें।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog