2021 में कोविड से ग्रस्त ओमवीर, परिवार से दूर डिप्रेशन में थे, आत्महत्या से पहले इलाज चल रहा था
बरेली में शीशगढ़ क्षेत्र के गांव बंजरिया निवासी रिटायर सैन्यकर्मी (40 वर्ष) ओमवीर ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह इज्जतनगर क्षेत्र की हंस नगर कॉलोनी मठ लक्ष्मीपुर में परिवार के साथ रहते थे। बृहस्पतिवार शाम को हुई घटना से परिवार में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ओमवीर के साले अशोक गंगवार ने बताया कि ओमवीर ने वर्ष 2010 में थाना इज्जतनगर क्षेत्र की हंस नगर कॉलोनी मठ लक्ष्मीपुर में अपना मकान बनवाया और बच्चों के साथ रहते थे। पिछले 2021 में कोविड से ग्रस्त होने के बाद वह डिप्रेशन में चल रहे थे। निजी अस्पताल से उनका उपचार चल रहा था।

बृहस्पतिवार शाम के वक्त घर में सभी लोग काम में व्यस्त थे। ओमवीर की पत्नी मिथलेश छत पर कपड़ा लेने गई, तभी कमरे में बेटे लकी को सवा चार बजे गोली की आवाज सुनाई दी। कमरे में जाकर ओमवीर खून से लथपथ पड़े थे। अस्पताल में डॉक्टर में उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना परिवार ने पुलिस को दी।