टीएमयू हॉस्टल में प्रथम वर्ष के छात्र ने डाटा केबल से लगाई फांसी
टीएमयू के हॉस्टल के कमरे में बैचलर इन रेडियो टेक्नोलॉजी के प्रथम वर्ष के छात्र अतुल तिवारी (20) ने डाटा केबिल को फंदा बनाकर पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली। सहपाठी कमरे में पहुंचे तो इसकी जानकारी हो पाई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए है। संस्थान प्रबंधन ने परिजनों को दे दी है। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की है।

वाराणसी के पांडेयपुर के रहने वाले डॉ. स्वतंत्र तिवारी के बेटे अतुल तिवारी टीएमयू में बैचलर इन रेडियो टेक्नोलॉजी कोर्स में प्रथम वर्ष का छात्र था। अतुल तिवारी बुधवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे छुट्टी होने के बाद हॉस्टल के सेकेंड फ्लोर पर कमरा नंबर 210 बी में पहुंचा। अतुल तिवारी ने कमरा अंदर से बंद कर लिया और डाटा केबिल को फंदा बनाकर पंखे से झूल गया। अतुल तिवारी के सहपाठी अमलजेंस, आदित्य सिंह और अनुराग शुक्ला कमरे पर पहुंचे। तीनों ने दरवाजा खटखटाया और काफी आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद अमलजेंस बराबर वाले कमरे से होते हुए गैलरी के रास्ते खिड़की में झांककर देखा तो अतुल तिवारी पंखे से लटका हुआ था। अमलजेंस कमरे में पहुंचकर दरवाजा खोला। हॉस्टल वार्डन को सूचना दी गई। सूचना पर संस्थान के अधिकारी भी आ गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और फोरेंसिक टीम मौके पर बुला ली गई। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। सीओ हाईवे कुलदीप गुप्ता ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। छात्र के परिवार को सूचना दे दी गई। पूरे कमरे की वीडियोग्राफी कराई गई है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अतुल तिवारी बीआरआईटी प्रथम वर्ष का छात्र था। बुधवार शाम 4:25 बजे चीफ वार्डन द्वारा सूचना मिली कि अतुल तिवारी पंखे से लटका हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में छात्र के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। -डॉ. एमपी सिंह] मीडिया प्रभारी, टीएमयू, मुरादाबाद
