Kanpur : हाथ-पैर तोड़ने के बाद गुप्तांग पर वार, कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना - Sarkar Ki Kahani
//

Kanpur : हाथ-पैर तोड़ने के बाद गुप्तांग पर वार, कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना

13 mins read

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा: शरीर पर 90 घाव, हाथ-पैर तोड़े, गुप्तांग पर भी चोट

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। कानपुर के अरौल थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक 13 साल के दोस्त को बहला फुसलाकर गांव के खंडहर में ले गए। वहां बंधक बनाकर कुकर्म किया। दरिंदों ने विरोध करने पर किशोर का रस्सी से गला कस दिया। इसके बाद उसके सिर पर सरिये से वार कर खोपड़ी खोल डाली। पूरा शरीर पेचकस से गोदकर मार डाला। उसके शरीर पर चोट के 90 निशान मिले हैं। 

पोस्टमार्टम में इसका खुलासा हुआ। दरिंदों ने हाथ पैर तोड़ने के साथ गुप्तांग को भी चोट पहुंचाई। हत्या के बाद शव को हाईवे के पास 40 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। पुलिस से बचने के लिए घटना को अपहरण का रूप देने की साजिश रची। इसके तहत किशोर के मोबाइल से उसके पिता को 10 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा। पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला खुल गया। सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से घटना को अंजाम देने वाले किशोर के दोस्त और इसी गांव के निवासी अजहर उर्फ अज्जू और नजर अली उर्फ हुसैनी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

शरीर पर चोट के 90 निशान मिले
अरौल थानाक्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के 13 वर्षीय बेटे के साथ कुकर्म के बाद हत्या करने वाले दरिंद ने बबर्रता की सारी हदें पार कर दी थी। किशोर के शरीर पर 18 गहरी चोट के अलावा छोटे-बड़े कुल 90 घाव मिले हैं। शुक्रवार को उर्सला के डॉ आरएन यादव व डॉ अनुपम सचान के पैनल ने किशोर के शव का पोस्टमॉर्टम किया। 

हाथ और पैर की हड्डियां तक तोड़ दीं
सूत्रों के अनुसार, दरिंदों ने रस्सी से हाथ-पांव बांधकर किशोर के साथ कुकर्म किया। फिर रस्सी से ही उसका गला कस कर मार डाला। सरिया से उसके पूरे शरीर पर कई वार किए। सिर से लेकर हाथ और पैर की हड्डियां तक तोड़ दीं। इतना ही नहीं, उसके गुप्तांग पर भी लाते मारी और रॉड से वार किए। इसके बाद भी वह संतुष्ट नहीं हुए। 

पेचकस से किशोर के पूरे शरीर को गोद डाला
फिर बाइक से पेचकस निकालकर लाए और किशोर के पूरे शरीर को गोद डाला। शव की हालत देखकर पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि ऐसी बर्बरता उन्होंने कभी नहीं देखी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस अभिरक्षा में शव को गांव ले जाया गया, शव को मृतक के पिता ने अपने खेतों के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खा किया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में धाराएं बढ़ाने के साथ ही तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog