Bijnor : ट्रक की जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन की मौत, कई लोग घायल
ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 14 लोग हुए घायल, दो बच्चियों और एक किशोरी की मौत मुरादाबाद हाईवे पर ट्रक ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार करीब 14 लोग घायल हो गए, जबकि पांच वर्ष की दो बालिकाओं और एक किशोरी की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना शिवाला कलां के गांव रतनगढ़ निवासी नरेश उर्फ सुक्खू अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ भांजी की शादी में भात देने थाना छजलैट के गांव विलायतनगर जा रहे थे। सोमवार की देर शाम मुरादाबाद
Bijnor : ठंडी कोल्डड्रिंक के लिए हंगामा, बराती और घराती में जोरदार मारपीट – बिजनौर में शादी का माहौल गड़बड़ाया
अफजलगढ़ में शादी में कोल्डड्रिंक को लेकर विवाद, मामा और दूल्हे के भाई समेत पांच घायल अफजलगढ़ में धामपुर मार्ग स्थित बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह के दौरान कोल्डड्रिंक को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि मारपीट होने लगी। लड़की के मामा और दूल्हे के भाई समेत पांच घायल हो गए। पुलिस ने करीब 6 लोगों को हिरासत में लिया है। नगर के धामपुर मार्ग स्थित बैंक्वेट हॉल में सोमवार को मेघपुर से बरात आई थी। लड़की वाले गढ़वाला के थे। खाने पीने का कार्यक्रम चल रहा था। एक युवक ने कोल्डड्रिंक मांगी, जो कि ठंडी नहीं थी। इस पर कहासुनी
Bijnor : नींद की गोलियों से बेहोश किया, फरसे से गला रेत कर की गई मोंटी बजरंगी की हत्या
पुलिस की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, साजिश में पूरा परिवार शामिल बजरंग दल के गोरक्षा जिला प्रमुख सतेन्द्र उर्फ मोंटी बजरंगी हत्याकांड में सौतेली मां, पिता और सौतेले भाई का मंगलवार को पुलिस ने चालान कर दिया। कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सना फरसा बरामद किया है। मंगलवार को बजरंग दल नेता सतेन्द्र उर्फ मोंटी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि रविवार की रात साढ़े बारह बजे सतेन्द्र की गर्दन रेत कर हत्या कर दी गई थी। सोमवार
ऑपरेशन में घोर लापरवाही, गर्भवती की गई जान, तीन डॉक्टरों को मिली पांच-पांच साल की जेल
हिला चिकित्सक समेत तीनों डॉक्टरों पर ₹60,500 का जुर्माना भी लगाया गया इलाज में लापरवाही से गर्भवती की मौत के मामले में महिला चिकित्सक समेत तीन डॉक्टरों को अपर जिला जज प्रकाश चंद्र शुक्ला की अदालत ने दोषी पाया। इन्हें पांच-पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई है। चिकित्सकों पर साठ हजार पांच सौ रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अभियोजन अधिकारी ने बताया कि हीमपुर दीपा के लदूपुरा निवासी यशवीर की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर 25 अगस्त 2023 को चांदपुर के अनमोल हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। यशवीर ने यह भी बताया कि
सुरक्षा पर सवाल: बढ़ते खतरे से लोग डरे, स्कूल और खेतों तक जाने से भी घबरा रहे ग्रामीण
चांदपुर में दहशत: गुलदार के हमले के बाद अभिभावकों की चिंता बढ़ी बिजनाैर जनपद में गुलदार का आतंक इस कदर छाया है कि लोग अपने घरों से निकलने में खाैफ खा रहे हैं। चांदपुर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर की चहारदीवारी न होने तथा पास के गांव चौंधेड़ी में गुलदार द्वारा महिला को मार डालने घटना से भयभीत अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने में उनकी सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं। यही नहीं यहां किसान डर के माहाैल में अपने खेतों पर पहुंच रहे हैं। शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं। चांदपुर क्षेत्र के गांवों में गुलदार
नाचने को लेकर बरात में विवाद, बरातियों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल
बरात में बेल्ट-डंडों से हमला, बस में घुसकर की गई तोड़फोड़ बिजनौर जिले में एक बरात में चढ़त के दौरान बरातियों के बीच ही जमकर बेल्ट व डंडे चले। इसके बाद बरात की बस में ही घुसकर मारपीट की गई। बस के शीशे भी तोड़ दिये गये। बस परिचालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर ग्राम मंडोरी निवासी सुबोध पुत्र शांति प्रसाद की बरात क्षेत्र के ही ग्राम जयरामपुर गई हुई थी। दोपहर बाद बरात में शामिल दूल्हे के देहरादून निवासी दोस्त व गांव के युवक चढ़त के दौरान नाच गाना कर रहे थे।
सीएम योगी और बेल्जियम की राजकुमारी का बिजनौर दौरा, 70 विदेशी मेहमान भी होंगे शामिल
राजकुमारी एस्ट्रिड और सीएम योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम राजकुमारी एस्ट्रिड की अगुवाई में बेल्जियम के करीब 70 लोगों का डेलीगेशन रविवार को बिजनौर चांदपुर मार्ग स्थित एग्रीस्टो मासा कंपनी की फैक्टरी में पहुंचेगा। कार्यक्रम में सीएम योगी भी शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। गैर जनपदों से भी पुलिस फोर्स की डिमांड की गई है। शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी, एएसपी देहात राम अर्ज समेत अफसरों के अमले ने एग्रीस्टो फैक्टरी का दौरा किया। सुरक्षा इंतजामों और चल रही तैयारियों पर कंपनी
बिजनौर में दर्दनाक हादसा, मोमबत्ती से लगी आग ने ली किसान की जान
शादी से लौटकर बैठक में सोए थे किसान, हादसे में जलकर हुई मौत कोतवाली देहात के गांव आनंद खेड़ी उर्फ बनखेड़ी में टिनशेड में लगे पुआल के बिस्तर में मोमबत्ती गिरने से लगी आग में किसान प्रेम सिंह जिंदा जल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार प्रेम सिंह (57) शुक्रवार को गांव से ही एक शादी में गए थे। वह जल्दी लौट आए और घर के पास बनी बैठक में सो गए। बताया कि वह अपने बिस्तर के नीचे पुआल बिछाकर सोते थे। रात में बैठक में
बिजनौर: भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत
सीएचसी से हायर सेंटर रेफर, इलाज के दौरान तोड़ा दम अफजलगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 734 स्थित गांव आसफाबाद चमन में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव भज्जवाला निवासी बाइक सवार मोहम्मद अकरम (32) पुत्र मोहम्मद उमर शनिवार देर शाम बाइक से गांव आसफाबाद चमन साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने जा रहा था। गांव के समीप राखी मेमोरियल स्कूल के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे गांव माननगर निवासी महिपाल सिंह (34) पुत्र घसीटा सिंह की बाइक से आमने सामने की टक्कर हो गई।
बिजनौर में दोस्त की हत्या, शव छिपाने के बाद फरार हुए पिता-पुत्र
बिजनौर में युवक का शव मिलने से सनसनी, होमगार्ड के मकान में बरामद गांव स्याऊ में सेवानिवृत्त होमगार्ड के मकान में चांदपुर के मोहल्ला कायस्थान निवासी हर्ष (22) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। एसपी ग्रामीण व पुलिस ने मौके का मुआयना किया। मृतक के भाई ने होमगार्ड व उसके पुत्र पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर के मोहल्ला का कायस्थान निवासी हर्ष वर्मा पुत्र स्वर्गीय राकेश वर्मा व गांव स्याऊ निवासी सेवानिवृत्त होमगार्ड लेखराज के पुत्र लवीश उर्फ लवी आपस में दोस्त थे। शुक्रवार को हर्ष का
बिजनौर:गैस सिलिंडर की लड़ाई में बड़ा भाई बना हत्यारा, छोटे भाई की चाकू से हत्या
लाठी-डंडों के बाद चाकू से वार, बड़े भाई के हमले में छोटे भाई की दर्दनाक मौत थाना क्षेत्र के गांव धौलागढ़ में सगे भाइयों में आपसी कहासुनी विवाद में बदल गई। इसके बाद बड़े भाई विनेश ने छोटे भाई मोहित (22) पर चाकू से हमला कर दिया। इससे घटना स्थल पर मोहित की मौत हो गई। परिवार में शोक फैल गया। बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव धौलागढ़ निवासी मोहित सैनी अपने बड़े भाई विनेश से खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर मांगने गया था। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। आपसी विवाद में लाठी डंडे
बिजनोर मुठभेड़: अपहरणकर्ता लवी पाल को पुलिस ने घेरकर किया घायल
लवी पाल पर 25 हजार का इनाम, अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती मांगने में मुख्य आरोपी कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण केस में मुख्य आरोपी लवी पाल को बिजनौर पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। लवी पाल पर 25 हजार का इनाम था। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हुआ है। पुलिस ने घायल रवि पाल को अस्पताल में भर्ती कराया है। मुश्ताक खान अपहरण व फिरौती मांगने के मामले में मुख्य आरोपी है लवी बता दें कि अभिनेता मुश्ताक खान से फिरौती मांगने के मामले में आरोपी लवी पाल
बिजनौर: खोदाई के दौरान मिली चांदी की हांडी, इतिहास के पन्ने खोलने की उम्मीद
सिक्कों को फिलहाल पुलिस ने जब्त कर लिया है और उन्हें सुरक्षित रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बिजनौर की धरती प्राचीन सभ्यताओं की निशानियां उगलती रहीं हैं। अब इसी क्रम में गांव करौंदा चौधर में खोदाई करते हुए मुगलकालीन सिक्के मिले हैं। चांदी के बताए जा रहे इन सिक्कों पर अरबी भाषा में लिखा हुआ है। फिलहाल सिक्कों को पुलिस ने जब्त कर लिया है, जिन्हें पुरातत्व विभाग के हवाले किया जाएगा। शुक्रवार को ग्राम करौंदा चौधर में मनरेगा के तहत कब्रिस्तान की मेड़बंदी का काम चल रहा था। तभी एक मनरेगा मजदूर को खोदाई के दौरान
बिजनौर में शिक्षक की हत्या से सनसनी, मौके पर चाकू और शराब की बोतल बरामद
थाना क्षेत्र में हत्या से दहशत, शिक्षक की मौत के कारणों की जांच जारी धामपुर मार्ग स्थित थाना क्षेत्र के गांव धौलागढ़ में शिक्षक पवन यादव (48) की हत्या कर दी गई। उनका शव बाथरूम में लहूलुहान हालत में पड़ा था। सिर पर चोट के दो निशान थे। पास में ही शराब की बोतल और चाकू पड़ा था। परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर आकर जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव धौलागढ़ निवासी अध्यापक पवन यादव (48) क्षेत्र के गांव तंगरौली के प्राथमिक विद्यालय
बिजनाैर सड़क हादसा: स्कॉर्पियो की पेड़ से टक्कर, चार लोगों की मौत, तीन घायल
नहटौर हादसा: मेला देखकर लौट रहे परिवार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त बिजनाैर जनपद के नहटौर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में एक ही परिवार के दो बच्चो व दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेला देखकर घर लाैट रहा था परिवार शुक्रवार रात थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी सुल्तान (35) पुत्र असरफ अली अपनी पत्नी गुलअफ्सा (28), पुत्री अनादिया (8 दिन), अलिशा (6), पुत्र शाद (5), बहन चांद बानो (35) और भांजी
बिजनौर में बेटे की प्रेम विवाह से गहराया संकट, मां और बहन ने दी जान
बेटे के फैसले से टूट गया परिवार, पुलिस कर रही है घटना की जांच उत्तर प्रदेश के बिजनाैर में आज सुबह मंडावर थानाक्षेत्र में एक खेत में मां-बेटी के शव पड़े मिलने से हड़कंप मच गया। बताया गया कि मां और बेटी ने एकसाथ आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। बताया गया कि बेटे के प्रेमिका से शादी करने से नाराज मां और बेटी ने माैत को गले लगा लिया। बेटा अपनी प्रेमिका को लेकर चला गया था। गुरुवार को उसका व्हाट्सएप स्टेटस देखने के बाद से दोनों
बिजनौर में तिहरे हत्याकांड का राज़ खुला: एक बटन से सामने आया कातिल, नाजिम ने बयान की पूरी वारदात
दोस्त बना कातिल: सोने की चोरी के लालच में याकूब, जुबेदा और भूरा की हत्या चांदपुर और बिजनौर सर्किल के दो सीओ, पुलिस की पांच टीम और एसओजी-सर्विलांस तिहरा हत्याकांड की गुत्थी को आखिरकार सुलझा लिया। मामले में याकूब का दोस्त नाजिम ही कातिल निकला। पुलिस ने बताया कि उसने चोरी के सोने को हासिल करने के लिए याकूब, उसकी मां जुबेदा और पिता भूरा को बारी बारी मारा। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना के समय पहनी हुई पैंट-शर्ट और चप्पल बरामद कर ली है। बहन ने साफ किया था कपड़े पर लगा खूनहत्या के दौरान आरोपी नाजिम
बिजनौर तिहरा हत्याकांड: शातिराना तरीके से तीन लोगों की हत्या, बचने का कोई मौका नहीं मिला
पुलिस को मिले सिर्फ पेचकस के निशान, हत्या की वारदात बेहद संगीन बिजनौर के तिहरे हत्याकांड को आरोपियों ने बेहद ही शातिर ढंग से अंजाम दिया। जो जहां-जहां सोया, उसे वहीं मार डाला। बरामदे में जमीन पर ही लगे बिस्तर पर कबाड़ी मंसूर और उसकी पत्नी जुबेदा की हत्या की। कमरे में सो रहे उनके बेटे याकूब को भी वहीं मार डाला। मृतकों को एक-दूसरे का बचाने का भी मौका नहीं मिला। वारदात के बाद कबाड़ी मंसूर के छोटे से घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला था। आशंका जताई गई कि आरोपियों ने अंदर घुसते ही दरवाजा बंद
गुलदार के पेट में उलझा तार का फंदा, ड्रोन की मदद से तलाश कर घंटों बाद पकड़ा गया
धर्मनगरी के पास खेत में मिला घायल गुलदार, ड्रोन से किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन बिजनौर: शहर से छह किमी दूर स्थित धर्मनगरी के पास खेत में एक गुलदार तार के फंदे में फंस गया। वनकर्मियों ने बिना ट्रैक्यूलाइज कराए ही उसे फंदे से बाहर निकाला और पकड़ लिया। इसमें तीन वनकर्मी घायल हो गए। उनके साहस को देख वन संरक्षक ने पूरी टीम को सम्मानित भी किया। शुक्रवार की रात ग्रामीणों ग्राम धर्मनगरी के पास एक गन्ने के खेत में गुलदार के होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने गुलदार की तलाश शुरू कर दी। ड्रोन उड़ाया गया
बिजनौर: जन्मदिन पार्टी के लिए निकले युवकों की कार पेड़ से टकराई, हादसे में तीन की मौत
सांड को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हुई कार, पेड़ से टकराकर पलटी बिजनौर में नजीबाबाद रोड पर अचानक सामने आए सांड को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाए तो कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराकर पलटी गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीन जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। कार में सवार होकर घूमने निकले थे छह दोस्तशुक्रवार देर शाम करीब 10 बजे प्रतीक्षित पुत्र प्रमोद कुमार (24) निवासी प्रगति विहार आदमपुर, प्रद्युम्न पुत्र सत्येंद्र (24) निवासी शक्ति नगर बिजनौर यश राजपूत उर्फ अश्विनी (24) पुत्र अतुल राजपूत निवासी नई बस्ती, सारांश भारद्वाज पुत्र सुशील
यूपी के फैसल वारसी का ऐलान: 12 घंटे में बिश्नोई गैंग को मिटाने का दावा
नगर विकास से लेकर लॉरेंस बिश्नोई पर चर्चा, फैसल वारसी ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर जताया दुख बिजनौर: यूपी के बिजनौर स्थित स्योहारा नगर पालिका के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक आईडी पर लाइव आकर लॉरेंस बिश्नोई के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की साथ ही कहा कि यदि सरकार उन्हें मौका दे तो वे 12 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई व उसके नेटवर्क को नेस्तनाबूद कर देंगे। स्योहारा पालिकाध्यक्ष फैसल वारसी का सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो जमकर प्रसारित हो रहा है। इस 24 मिनट 41 सेकेंड की वीडियो में उन्होंने नगर के विकास पर चर्चा की।
बिजनौर में कार की चपेट में आईं सैर पर निकली दो महिलाएं, मौके पर मौत
सैर के दौरान हाईवे पर दर्दनाक हादसा, टक्कर के बाद कार गहरी खाई में गिरी बिजनौर के मंडावली थाने के गांव मीरामपुर बेगा के सामने हाईवे पर सैर-सपाटे के लिए निकली दो महिलाओं की कार की टक्कर लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद कार गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची मंडावली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। मृतक महिलाएं गांव सैफाबाद की रहने वाली हैं। महिलाओं में पार्वती (50 वर्ष) पत्नी सुरेंद्र सिंह, सुनीता देवी (60 वर्ष) पत्नी प्रभु सिंह शामिल हैं। दोनों महिलाएं रोजाना
बिजनौर : दीपक हत्या मामले में दरोगा सहित चार गिरफ्तार, प्रेमिका बाल सुधार गृह में भेजी गई
दरोगा सुनील कुमार और टीम ने प्रेमी युगल को अंबाला से पकड़ा बिजनौर : शहर के मोहल्ला दयानंदनगर में बिजनौर पुलिस की हिरासत में प्रेमी युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने दरोगा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि नाबालिग प्रेमिका को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में लड़के के पिता, चाचा और ममेरे भाई हैं। इनमें ममेरा भाई भी यूपी पुलिस में सिपाही है, जो बरेली में तैनात है। प्रेमिका को बाल सुधार गृह मेरठ भेजा गया है। बिजनौर जिले के स्योहारा थाने में तैनात दरोगा सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव व महिला कांस्टेबल अन्नू
बिजनौर : लॉटरी नंबर के लिए तंत्र विद्या कर तांत्रिकों ने कब्र से निकाला सिर, मुंबई के समुद्र में फेंका कंकाल
बिजनौर में लॉटरी नंबर के चक्कर में तंत्र विद्या का काला खेल, तांत्रिक गिरफ्तार गांव खारी के कब्रिस्तान में कब्र खोदकर कारी सैफुर्रहमान का सिर काटकर ले जाने की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो तांत्रिकों को दबोचा है, जिन्होंने लॉटरी (सट्टे) का नंबर हासिल करने के लिए कब्र पर तंत्र क्रिया की और बाद में भी क्रिया करने के लिए सिर काटकर ले गए थे। पकड़े जाने के डर से एक तांत्रिक मुंबई जाकर समुद्र में सिर के कंकाल को फेंक आया था। गांव खारी निवासी कारी सैफुर्रहमान की करीब ढ़ाई माह पूर्व मौत
बिजनौर में गांगन नदी से महिला और पुरुष के शव बरामद, महिला के हाथ पर लिखा था एक नाम
पुलिस ने शुरू की जांच, प्रेम प्रसंग और आत्महत्या की आशंका पर भी हो रही है जांच। बिजनौर : गांगन नदी में एक महिला और पुरुष का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नदी से निकलवाए। ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या या हत्या का होने की चर्चा रही। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। हो सकता है कि शव पीछे से नदी में बहकर आए हों। नहटौर के गांव सिंकदरपुर के जंगल से होकर गांगन नदी बह रही है। यहां वर्तमान में
बिजनौर में थाने के अंदर नशेड़ी ने होमगार्ड की बाइक फूंकी, हंसते हुए मौके से फरार
थाने में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, नशेड़ी ने होमगार्ड की बाइक को बनाया निशाना। बिजनौर : धामपुर कोतवाली परिसर में रविवार देर रात होमगार्ड की बाइक में एक नशेड़ी ने आग लगा दी और थाने से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सरवम सिंह ने बताया कि नई सराय निवासी फिरोज पुत्र एहसान अपने परिवार के सदस्यों से आए दिन मारपीट करता है। फिरोज की मां शहाना ने पुलिस में उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी थी। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के प्रयास में थी। इस दौरान रात्रि करीब 11.45
पत्नी निकली कातिल, सुपारी देकर करा दी पति की हत्या
बिजनौर। पुलिस ने रईस हत्याकांड का खुलासा मात्र 24 घंटे के भीतर कर दिया। रईस की पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर पति की सुपारी देकर हत्या कराई।नजीबाबाद के मथुरापुर मोर क्षेत्र में स्टोन क्रेशर के निकट 28 अगस्त की सुबह अधेड़ उम्र व्यक्ति का चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला था। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर पुलिस ने न केवल अज्ञात शव की पहचान की, बल्कि 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। सुल्तानपुर आदमपुर लक्सर निवासी रईस की हत्या उसकी ही पत्नी दिलशाना ने प्रेमी जावेद
बिजनौर के जनता इंटर कालेज में हिजाब पहनकर पहुंचीं छात्राओं को बाहर निकाला
बिजनौर। यूपी के जनपद बिजनौर में हिजाब पहनने पर छात्राओं को स्कूल से निकाल दिया गया वहीं, प्रिंसिपल का कहना है कि मैंने ड्रेस में आने के लिए कहा था। थोड़ी देर बाद छात्राएं परिजन के साथ स्कूल पहुंचीं। घरवालों ने कहा- हमारी बच्चियां जैसे स्कूल आ रही हैं। वैसे ही आएंगी। मामला कोतवाली क्षेत्र के महुआ गांव के सरकारी जनता इंटर कॉलेज का है। सिर से दुपट्टा उतारकर आओ स्कूल मामले का 56 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक दर्जन छात्राएं स्कूली यूनिफॉर्म के साथ हिजाब पहने नजर आ रही हैं। एक शख्स छात्राओं से पूछ
एमओआईसी स्यौहारा ने किया हेल्थ वैलनेस सेंटर का निरीक्षण
बिजनौर (स्योहारा)। शनिवार को बीडीओ स्योहारा रामकुमार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा के अधीक्षक डॉ बी के स्नेही द्वारा संयुक्त रूप से आयुष्मान आरोग्य मंदिर/हेल्थ वैलनेस सेंटर महमूदपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी स्योहारा डॉक्टर बी के स्नेही भी साथ में रहे। डॉक्टर स्नेही ने बताया कि शासन के आदेशों के क्रम में भीषण गर्मी को देखते हुए जनमानस को उच्च कोटि की गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे हैं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरो पर सीएचओ की तैनाती और दवाइयो की उपलब्धता आदि के संबंध में आज बीडीओ रामकुमार और मेरे
लेखपाल: सुविधा शुल्क नहीं तो हैसियत नामा नहीं, पटवारी पर घूस मांगने का आरोप
बिजनौर। जिले की धामपुर तहसील निवासी गांव सेड्डा नाजिम पुत्र शफीक ने पटवारी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए बताया कि वह नवाबुद्दीन निवासी बुडेरन को हैसियत नामा बनाने के लिए फाइल दी थी जिसके बाद पटवारी ने आज तक उसका ये काम नही किया। आखिर तंग आकर पीड़ित ने पटवारी से की बात। जिसमे पटवारी ने पीड़ित नाजिम से बीस हजार रुपए मांगे, और कहा तभी बनेगी आप की हैसियत नामे की फाइल जब आप देंगे मुझे पैसा। वही पीड़ित ने दुखी होकर पटवारी को बीस हजार भी दिए लेकिन पटवारी ने फाइनल तक नहीं बनाई। सरकारी नोकरी पर
बिजनौर में नजफ-ए-हिंद जोगीपुरा में सलाना मजलिसों की तैयारी के लिए बैठक
दरगाह पर होने वाली सालाना मजलिसों के लिए पुख्ता तैयारी की जा रही हैं बिजनौर (डेस्क)। नजीबाबाद क्षेत्र अंतर्गत हिंदुस्तान की विश्व प्रसिद्ध दरगाह नजफ़ ए हिंद जोगीपुरा की चार रोजा सालाना मजलिस 23 मई से शुरू होंगी जो 26 मई तक संचालित रहेंगी जिनको हिंदुस्तान के मशहूर आलिम ए दिन खिताब करेंगे। मजलिसों की तैयारी के लिए दरगाह कमेटी ने गुरूवार को महत्वपूर्ण बैठक की। जोगीपुरा दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इरम अली जैदी, कमेटी सचिव क़सीम अब्बास जैदी उप सचिव मौलाना फिरोज रज़ा नक़वी सिरसीवी की उपस्थिति में 23 मई से 26 मई तक दरगाह परिसर में सालाना मजलिसों
यूपी के मुख्यमंत्री ने अपने 23 मिनट के भाषण में सिख समाज, बिश्नोई समाज व अन्नदाता को दी धार
मुरादाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री ने बताया टाइगर बिजनौर (डेस्क)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 23 मिनट के भाषण में सिख समाज, बिश्नोई समाज व अन्नदाता किसानों के साथ-साथ मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के लोगों को भी साध गए। हिंदुत्व व राष्ट्रवाद के मुद्दे को धार देते हुए पिछली सरकारों के दौर में मुरादाबाद में हुए दंगों के साथ-साथ सपा सांसद द्वारा भारत माता की जय न बोलने की बात का जिक्र करना भी वह नहीं भूले। Advertisement सिख व विश्नोई समाज को रिझाने के लिए उन्होंने गुरु गोविंद सिंह महाराज की बहादुरी की गाथा का
फिर भाजपा सरकार बनी तो संविधान बदल देंगे मोदी जी: अखिलेश यादव
2022 की बेईमानी का बदला 2024 में अपनी वोट से देना विज्ञापन बिजनौर (डेस्क)। बिजनौर जिले के नहटौर में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण का चुनाव और पश्चिम की यह हवा भाजपा को जीतने नहीं देगी। 2022 की बेईमानी का बदला 2024 में अपनी वोट से देना यहां पिछली बार भाजपा को चुनाव हराने के लिए सपा ने गठबंधन करने का काम किया। विज्ञापन दीवारों पर लगी महापुरुषों की तस्वीरें का अपना एक इतिहास है, जिन्होंने लंबा संघर्ष किया है। आजादी के बाद भी सरकार पिछड़ा वर्ग को सम्मान नहीं दे पाई। भाजपा
बिजनौर लोकसभा सीट: मैदान में तीन योद्धा, चंदन चौहान को विरासत तो विजेंद्र सिंह के सामने साख बचाने की चुनौती
बिजनौर (डेस्क)। लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। बिजनौर लोकसभा सीट के चुनावी दंगल में अब तक मुख्य रूप से तीन योद्धा ही नजर आ रहे हैं। इनमें से भाजपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी चंदन चौहान के सामने अपनी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की, वहीं बसपा से टिकट पाने वाले चौधरी विजेंद्र सिंह के सामने साख बनाने की चुनौती रहेगी। सपा के प्रत्याशी पूर्व सांसद यशवीर सिंह धोबी इस बार बिजनौर में अपनी किस्मत आजमाने को मैदान में उतरे हैं। चुनावी मैदान में भाजपा-रालोद गठबंधन से चंदन चौहान, सपा से पूर्व सांसद यशवीर धोबी, बसपा से चौधरी विजेंद्र सिंह