स्टोरी

जिला टार्पस में चौथे स्थान पर रहा मौहम्मद आमिर,एसएम इंटर कालेज में किया टाॅप

///

सुख- सुविधाओं के अभाव में भी रचा इतिहास सरकार की कहानीसंभल। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित वर्ष 2025 के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में जनपद संभल के मोहम्मद आमिर ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। आमिर ने कुल 600/555 अंक हासिल कर 92.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर्स सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है। एस.एम. इंटर कॉलेज के छात्र मोहम्मद आमिर ने इस उपलब्धि के साथ न सिर्फ अपने विद्यालय में टॉप किया, बल्कि पूरे जिले में भी अपनी मेहनत और लगन का लोहा मनवाया। आमिर की इस सफलता पर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण और परिजनों ने

अपनी दादी को कंधों पर बैठाकर कांवड़ लेकर चला मनीष

//

दादी को कंधों पर बैठाकर पोता कांवड़ यात्रा पर निकला, दूसरी तरफ गंगाजल रखा है जो वृद्धा के वजन के बराबर है। इस भावुक और प्रेरणादायक यात्रा की पूरी कहानी पढ़ें. मुरादाबाद (डेस्क)। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों पर जल अभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में शिव भक्त बृजघाट से गंगाजल लेकर रवाना हो रहे हैं। इसी कड़ी में मुरादाबाद के दिल्ली रोड-कांवड़ मार्ग पर अनोखी कांवड़ देखने को मिली। जिसमें मुरादाबाद निवासी एक पोता दादी को कंधों पर बैठाकर बृजघाट से कांवड़ लेकर चल पड़ा। इस कांवड़ में एक तरफ युवक ने दादी को बिठा रखा

रामपुर में 400 एकड़ में बनी है कोठी खास बाग

///

सालभर रहती है ठंडी, यहां लगी है जूस बनाने की अनोखी मशीन रामपुर। कोठी खास बाग का इतिहास सैकड़ों सालों पुराना है। इस जगह पर नवाब गर्मियों के दिनों में ठंडक के लिए रहा करते थे। रामपुर में नवाबों ने 200 साल तक राज किया। रामपुर के लोगों को दो साल बाद 1949 में आजादी मिली थी। लेकिन नवाबों के रोचक किस्सों की चर्चा आज तक होती है। रामपुर रियासत में नवाब इतने दौलतमंद थे कि उनकी शानो-शौकत और रईसी का कोई अंत नहीं था। पूरे हिंदुस्तान में वो अपनी रॉयल लाइफ जीने के लिए जाने जाते थे। रामपुर नवाब

अमरोहा! दुबई-हॉलैंड से लेकर मॉरीशस तक पहुंचा हसनपुर के आम का स्वाद

///

हसनपुर। आम का सीजन शुरू हो चुका है। हसनपुर क्षेत्र आम के लिए मशहूर है। यहां से हर विदेशों को आम भेजा जाता है। इस बार भी विदेशों से आम के ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। दुबई, हॉलैंड से लेकर मॉरीशस तक से आम खरीदने के लिए आर्डर मिल रहे हैं। जिससे आम उत्पादकों में उत्साह का माहौल है। आम निर्यातक अब आम आपूर्ति की तैयारी में जुट गए हैं। इस बार आम के आकार और वजन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। माना जा रहा है कि 15 जून के बाद आम की खेप अरब देशों में भेजी जाएगी।

युवाओं की पहली पसंद बनी सीएम योगी की ‘फ्लैगशिप योजना

//

लखनऊ/मुरादाबाद। योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को उनके उद्यम के सपने को साकार करने के लिए वित्तीय सहायता और अन्य सहयोग प्रदान करना है। इसके अंतर्गत राज्य सरकार पात्र आवेदकों को इंडस्ट्री लगाने के लिए रु. 25लाख तक और सेवा क्षेत्र के लिए रु. 10 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराती है। इस योजना की नोडल एजेंसी डीआईसी कानपुर है। प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुरू की गई सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लैगशिप स्कीम ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ (एमवाईएसवाई) और ‘मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना’ (एमएमजीआरवाई) ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदेश में अब तक

जेल में समय गुजारना यहीं तुम्हारी सजा…’ अदालत में जुर्म कबूल करने पर कोर्ट का फैसला

/

Story: उत्तर प्रदेश के बांदा में 27 साल पुराने केस में एक व्यक्ति ने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस पर कोर्ट ने उसे ऐसी सजा सुनाई कि वह व्यक्ति हैरान रह गया। कोर्ट ने कहा कि जो समय तुम जेल में गुजार चुके हो, वही तुम्हारी सजा है। इसी के साथ कोर्ट ने पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। उत्तर प्रदेश के बांदा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने जैसे ही कोर्ट में जज के सामने अपना जुर्म कबूल किया तो कोर्ट ने भी उसे ऐसी सजा सुना दी कि आरोपी भौचक

अपने लाड़ले की जान बचाने के लिए मां देगी किडनी, जिला स्तरीय प्राधिकरण समिति ने दी अनुमति

/

Story: मां तो आखिर मां होती है। जी हां! एक मां अपने 21 वर्षीय बेटे को किडनी देकर नया जीवन देगी। इसके लिए जिला स्तरीय प्राधिकरण समिति में अनुमति दे दी है। तमाम बड़े अस्पतालों में इलाज करने के बाद भी सेहत में सुधार नहीं हुआ तो मां ने अपनी किडनी देने का फैसला कर लिया। अब मेरठ के निजी हॉस्पिटल में अगले सप्ताह किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के मिलक बिकनी में कुलदीप कुमार का परिवार रहता है। प्राइवेट नौकरी कर पालन पोषण करने वाले कुलदीप कुमार के परिवार में पत्नी सविता के अलावा एक बेटा हर्ष

रिश्वतखोरी: मुरादाबाद में बिना फायर एनओसी के चल रहें 400 अस्पताल

///

अग्निशमन विभाग से ली केवल 57 अस्पतालों ने एनओसी रिश्वतखोरी ने मजबूर किया बिना एनओसी के रजिस्ट्रेशन देना मुरादाबाद डेस्क (जरीस मलिक)। जिला मुरादाबाद में यूं तो अपंजीकृत अस्पतालों की संख्या 8 हजार से अधिक है और पंजीकरण अस्पतालों की संख्या केवल 425 है लेकिन सीएमओ कार्यालय में रिश्वतखोरी के खेल के कारण बिना अग्निशमन विभाग की एनओसी के रजिस्ट्रेशन किये जाते हैं। अग्निशमन विभाग का रिकॉर्ड बताता है कि जिले भर में केवल 57 अस्पताल पर विभाग की एनओसी है यानि आग बुझाने के पुख्ता इंतजाम है। लेकिन 368 बड़े अस्पतालों के पंजीकरण सीएमओ कार्यालय ने कैसें कर दिए

केरल के अली शिहाब का अनाथालय में बीता बचपन, तीसरे बार में क्लियर किया UPSC की परीक्षा

//

केरल (डेस्क)। अनाथालय में बचपन बीताने के बाद हिम्मत न हारने वाले केरल के मौहम्मद अली शिहाब ने तीसरे बार में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। हालांकि भारत में लाखों लोग सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं और पास भी कुछ होते हैं लेकिन केरल की कहानी और हिम्मत सबसे अलग ही नज़र आती है। Advertisement केरल के रहने वाले मोहम्मद अली शिहाब के जीवन की कहानी उन लोगों के लिए बहुत प्रेरणादायक साबित हो सकती है जो जीवन में असफलताओं से डरते हैं और अपना सपना पूरा नहीं कर पाते। शिहाब का बचपन बेहद कठिन परिस्थितियों में

सावधान: 2040 तक हर साल 10 लाख मरीजों को निगल लेगी ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी

//

द लैंसेट कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर अब दुनिया की सबसे आम कैंसरजन्य बीमारी दिल्ली (डेस्क)। ब्रेस्ट कैंसर को लेकर हाल ही में आई एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया गया है, जिसमें 2040 तक हर साल इससे 10 लाख मौत की आशंका जताई गई है। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। इससे हर साल कई लोगों की जान चली जाती है। इन्हीं में से एक ब्रेस्ट कैंसर है। अब हाल ही में इसे लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में इस बात की आशंका जताई है कि साल 2040 तक ब्रेस्ट कैंसर के मामले

नगर पंचायत उमरी कलां के मौहल्ला आबिदपुरा की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए उपजिलाधिकारी कांठ से मिली सभासद

/

मुरादाबाद/काँठ (डेस्क)। नगर पंचायत उमरी कलां के मौहल्ला आबिदपुरा जो ईदगाह का मुख्य द्वितीय रोड है जिस पर लगभग पाँच मौहल्ले की आबादी एवं नगर से बाहर के लोग इसी रास्ते से ईदगाह में नमाज के लिए प्रवेश करते हैं और इस रास्ते की स्थिति बहुत खस्ता हालत में है। लगभग दो महीने पूर्व पानी की पाइपलाइन के लिए खोदी गई थी जो आज भी ऐसे ही पड़ी है इसी के चलते सफाई व्यवस्था भी ठप है जगह-जगह कुड़ों को ढेर पड़े हैं नगर पंचायत उमरी कलां के मौहल्ला आबिदपुरा की सभासद रज़िया दानिश ने उपजिलाधिकारी को पत्र से अवगत

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का नगर पंचायत उमरी कलाँ में नहीं दिख रहा कोई असर व्यवस्थाए ठप

///

अभियान को लेकर मार्च माह में अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय में हो चुकी है बैठक मुरादाबाद/काँठ (डेस्क)। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए तमाम विभागों की सामूहिक भागीदारी तय की गई है जिसमें चिकित्सा , स्वास्थ्य विभाग एवं नगर विकास विभाग आदि प्रमुख है। स्वास्थ्य विभाग को नोडल अधिकारी बनाकर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके तहत नगर पंचायत उमरी कला के सभागार में एक बैठक का आयोजन माह मार्च में नगर पंचायत उमरी कलां के अधिशासी अधिकारी के

नगर पंचायत उमरी कलां के दीवान चौक की दो पुलिया लगभग 6 माह से टूटी हुई किसी अप्रिय घटना का इंतजार

//

कांठ (डेस्क)। नगर पंचायत उमरी कलां के दो मौहल्ले चौधरियान व नगलियान के चौक दीवान चौक की दो नाली के जाल पुलिया लगभग 6 माह से टूटी हुई है जिसकी टक्कर इतनी बन गई है कि ऑटो रिक्शा मोटरसाइकिल कार आदि फस भी रहे हैं और गिर भी रहे हैं और पलटने का डर बना हुआ रहता है पैदल चलने वालों लोगों को भी ठोकर लग रही हैं पास में ही दीवान वाली मस्जिद है बुजुर्ग छोटे बच्चे रमजान के माह में मस्जिद नमाज के लिए जाते हैं। काफी नमाजियों के अब तक ठोकर लगने से चोटे भी लग चुकी

मुरादाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, 25 भेड़ बकरियों की ली जान

///

पीड़ित ने मदद के लिए प्रशासन से लगाई गुहार मुरादाबाद (डेस्क)। जिले में आवारा कुत्तों का आतंक गली मौहल्लों और सड़कों पर आप देख सकते हैं। आए दिन कुत्तों के जानलेवा हमले से बच्चे और युवा पीढ़ी जख्मी हो रही है नगर निगम मुरादाबाद के द्वारा इस ओर कोई ठोस इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। थाना सिविल लाइंस के काजीपुरा में बीती रात आवारा कुत्तों ने अलीम कुरैशी नामक व्यक्ति के घर पर हमला बोल दिया। जहां पर करीब पचास भेड़ बकरियां बंधी थी। कुत्ते इतने खूंखार थे कि थोड़ी देर तक घर को उन्होंने जंग का मैदान बना