संभल

एसीएमओ के संरक्षण में चल रहा इटायला में डा. आसिफ का अपंजीकृत क्लीनिक

////

असमोली ब्लाक के गांव इटायला में टावर से आगे क्लीनिक/मेडिकल संचालित मुरादाबाद/संभल। स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डा. मनोज चौधरी के संरक्षण में एक ओर मेडिकल की आड़ में अपंजीकृत क्लीनिक चलाया जा रहा है। मरीजों को भर्ती करने की भी सुविधा उपलब्ध है। ये बिना पंजीकरण का क्लीनिक टावर से आगे गांव इटायला में स्थित है। जिसका संचालक डाक्टर आसिफ बताया जाता है। संभल जिले के असमोली ब्लाक के गांव इटायला में डा. आसिफ का क्लीनिक वर्षों से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित है। मरीजों को भर्ती करने के साथ-साथ ऐलोपैथिक इंजेक्शनों और दवाओं से इलाज किया जा रहा है। जबकि

संभल में अपंजीकृत अस्पतालों को लाॅक-अनलाॅक करने का खेल

///

एसीएमओ डा. मनोज चौधरी ने डेढ़ महीने पहले किया था मन्नत हाॅस्पिटल मुरादाबाद/संभल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाख प्रयासों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार खत्म नहीं होता दिखाई दें रहा है। संभल जिले में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा मनोज चौधरी का खेल किसी से छुपा नहीं है। प्रतिदिन बड़े पैमाने पर अपंजीकृत अस्पताल और पैथोलॉजी लैबों को लाॅक-अनलाॅक करने का खेल युद्ध स्तर पर चल रहा है और सीएमओ चुपचाप तमाशबीन बने बैठें हैं। ऐसा ही एक मामला मन्नत हाॅस्पिटल का सामने आया है। थाना नखासा क्षेत्र के हीसमपुर रोड़ पर गवर्मेंट स्कूल के पास गांव पीपली

एसीएमओ के संरक्षण में एक सिरसी में संचालित बच्चा क्लीनिक

//

मुरादाबाद/संभल। नगर पंचायत सिरसी में एक अपंजीकृत बच्चा क्लीनिक संचालित है। इस अस्पताल को भी एसीएमओ डा मनोज चौधरी का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए बच्चों को भर्ती कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ झोलाछाप डॉक्टर कर रहा है। संचालक खुद को एमडी लिखकर मरीजों को मूर्ख बना रहा है। प्रथमा बैंक के सामने,एचपी गैस एजेंसी आफिस के सामने नगर पंचायत सिरसी में ये अपंजीकृत अस्पताल बच्चा क्लीनिक के नाम से संचालित है। यहां बच्चों को भर्ती करने के लिए 6 बारमर, दो सिपेप, फोटो थेरेपी मशीन मौजूद हैं। अनट्रेंड स्टाफ के अलावा झोलाछाप डॉक्टर रामभरोसे बच्चों का इलाज ऐलोपैथिक इंजेक्शनों से

सांठगांठ! एसीएमओ के इशारे पर संचालक फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद करके हुआ फरार

///

सिरसी के बिजऩ अल्ट्रासाउंड सेंटर का फर्जीवाड़ा उजागर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था फर्ज़ी अल्ट्रासाउंड सेंटर सरकार की कहानी (अखबार) की खबर का असर मुरादाबाद । संभल की नगर पंचायत सिरसी में बिजन अल्ट्रासाउंड सेंटर का फर्जीवाड़ा पकड़ में आने पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। फजीहत होती देखकर एसीएमओ डा मनोज चौधरी ने संचालक को इशारा देकर सेंटर खाली करा दिया और संचालक को फरार कर दिया। गौरतलब है कि सिरसी में पिछले कई महीनों से बिना रजिस्ट्रेशन के बिज़नस अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहा था। यहां डाक्टर पीके अग्रवाल के नाम और डिग्री

फर्जीवाड़ा! संभल के सिरसी में बिजन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बड़ा खेल

///

डा. पीके अग्रवाल की डिग्री की आड़ में टैक्नीशियन कर रहा मरीजों के अल्ट्रासाउंड एसीएमओ डा. मनोज चौधरी के संरक्षण में हो रहा फर्जीवाड़ा संभल। सरकार भले ही पीसीपीएनडीटी एक्ट को लेकर गंभीर हो लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ठेंगा दिखा रहे हैं। जिलाधिकारी भले ही पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत लाइसेंस अथॉरिटी हो लेकिन सीएमओ दफ्तर में बैठा नोडल अधिकारी सरकार और जिलाधिकारी को भ्रमित करने का काम कर रहा है। जी हां! ऐसा ही एक मामला जनपद संभल के सिरसी में संचालित बिजन अल्ट्रासाउंड सेंटर का पकड़ में आया है। जहां फर्जीवाड़ा चरम पर है। मुरादाबाद-संभल रोड़ स्थित सिरसी

संभल में दबंगई के बल पर कब्जाई जमीं पर चला बुलडोजर, जुनावई ब्लॉक प्रमुख पर संगीन आरोप

/

संभल। जिले के गांव जगन्नाथपुर में फर्जी बैनामा कराकर कब्जाई जमीं को जमींदोज कर दिया गया। ये जुनावई के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उसके पिता द्वारा जबरन दबंगई के बल पर कब्जा की गई थी। बुधवार को प्रशासन ने जमीन को कब्जामुक्त कराने के बाद पीड़ित को कब्जा दे दिया।गुन्नौर निवासी अब्दुल मजीद पुत्र मुर्तजा अली ने बताया कि हाईवे किनारे गांव जगन्नाथपुर पर उसकी 0.838 हेक्टेयर पर जुनावई ब्लॉक प्रमुख रवि यादव व उसके पिता महेश यादव ने फर्जी बैनामा कराकर कब्जा कर लिया था। सालों मुकदमा चलने के बाद कोर्ट ने दोनों व्यक्तियों का बैनामा निरस्त कर दिया।

जेई का काला चिट्ठा: फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर युवाओं से 30 लाख की ठगी का खुलासा

///

कोतवाली पुलिस ने आठ माह बाद विजयपाल सिंह को पकड़ा, ठगी का मामला हुआ उजागर नौकरी के नाम पर 30 लाख की ठगी करने वाला विद्युत निगम के जेई विजयपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। करीब आठ माह बाद कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े जेई की गिरफ्तारी के मामले में एएसपी (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। एएसपी ने बताया कि 30 अगस्त 2024 को गांव लहरावन निवासी महावीर यादव की ओर से दर्ज कराए गए मामले में कहा गया था कि नौकरी लगवाने के नाम पर विद्युत निगम में तैनात जेई की ओर से 30

Sambhal : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की गला घोंटकर हत्या

///

रस्सी से गला घोंटकर की गई गुगली की हत्या, शव को खेत में दबाया संभल की कैलादेवी पुलिस ने बिहार के युवक गुगली की हत्या का खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर पत्नी पूजा और प्रेमी गितेश ने रस्सी से गला घोंटकर गुगली कर हत्या की थी। इसके बाद आरोपी गितेश ने अपने भांजे पंकज के साथ मिलकर शव को खेत में मिट्टी से दबा दिया। पुलिस ने आरोपी गितेश और पूजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं तीसरे आरोपी पंकज की तलाश की जा रही है। बिहार के गांव बालू टीला के गुगली

बीमा क्लेम के नाम पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का खुलासा , बीमा राशि हासिल करने के लिए की गई कई हत्याएं

//

ईडी ने जांच को दी हरी झंडी, शुरू होंगी वित्तीय अनियमितताओं की पड़ताल फर्जी तरीके से बीमाकर क्लेम हड़पने वाले गिरोह के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जांच करेगी। इस जांच के लिए एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस मुख्यालय को पत्राचार किया था। मुख्यालय से ईडी मुख्यालय को पत्राचार किया गया। ईडी की ओर से जांच के लिए सहमति बन गई है। अब पुलिस के साथ ईडी की जांच इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। एसपी का कहना है कि 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का गबन होने का अनुमान है।

Sambhal : हत्या के बाद बीमा राशि हड़पने का घिनौना खेल, तीन हत्याओं की थी तैयारी

///

बीमा क्लेम हड़पने के लिए गिरोह ने की दो हत्याएं, पुलिस के शिकंजे में आया गैंग उत्तर प्रदेश के संभल के रजपुरा थाना पुलिस ने बीमा क्लेम हड़पने के लिए दो हत्या करने वाले गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह तीसरी हत्या भी जल्द ही करने वाले थे। एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि इस गिरोह ने हत्या करने से पहले अलग-अलग कंपनी का जीवन बीमा कराया था और उसके बाद प्रीमियम भी खुद ही भरा था। बताया कि इसी तरह इस गिरोह ने दो हत्याएं कर दी थीं और

संभल हिंसा मामले में भीड़ को उकसाने के आरोप में विधायक के बेटे से एसआईटी की पूछताछ, नोटिस हुआ तामील

//

संबंधित मामले में एसआईटी की कार्रवाई जारी, विधायक के परिवार पर गंभीर आरोप 24 नवंबर को हुए बवाल में भीड़ को उकसाने के मामले में आरोपी बनाए गए विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को एसआईटी ने सोमवार को धारा 35 के तहत नोटिस तामील कराया है। मंगलवार की सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया है। इससे पहले इसी मुकदमे में सांसद जियाउर्रहमान बर्क से भी एसआईटी पूछताछ कर चुकी है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि एसआईटी बवाल का मामला देख रही है। सुहेल इकबाल पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। इसलिए विवेचक

संभल में दिव्यांग को गाड़ी से कुचलकर मर्डर, 50 लाख हड़पने की साजिश का खुलासा

///

चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा, दिव्यांग की हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद सरकार की कहानी Moradabad News : कोतवाली चंदौसी और बहजोई पुलिस ने बीमा की 50 लाख रुपये की रकम हड़पने के लिए दिव्यांग की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों हरिओम उर्फ हरिहर सिंह, विनोद, प्रताप और पंकज राघव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईको गाड़ी, हथौड़ी, दो एटीएम कार्ड, दो चेक बुक, एक पासबुक, एक मोबाइल, दो जाली स्टांप आदि बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 31 जुलाई को ग्राम

Sambhal : जामा मस्जिद हिंसा में सांसद बर्क और विधायक के बेटे पर आरोप, चार्जशीट जल्द दाखिल करने की योजना

//

संभल और नखासा थाने में जामा मस्जिद बवाल को लेकर 12 मुकदमे दर्ज, 10 में चार्जशीट दाखिल संभल की जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में दो मुकदमों में पुलिस जल्द कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। दोनों मुकदमों की विवेचना लगभग पूरी हो चुकी है। इनमें से एक मुकदमे में सपा सांसद सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल नामजद आरोपी हैं। बवाल को लेकर संभल और नखासा थाने में 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिसमें से 10 में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है। इसी एफआईआर में जामा मस्जिद कमेटी के

जिला टार्पस में चौथे स्थान पर रहा मौहम्मद आमिर,एसएम इंटर कालेज में किया टाॅप

///

सुख- सुविधाओं के अभाव में भी रचा इतिहास सरकार की कहानीसंभल। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित वर्ष 2025 के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में जनपद संभल के मोहम्मद आमिर ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। आमिर ने कुल 600/555 अंक हासिल कर 92.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर्स सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है। एस.एम. इंटर कॉलेज के छात्र मोहम्मद आमिर ने इस उपलब्धि के साथ न सिर्फ अपने विद्यालय में टॉप किया, बल्कि पूरे जिले में भी अपनी मेहनत और लगन का लोहा मनवाया। आमिर की इस सफलता पर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण और परिजनों ने

संभल: 117 करोड़ की साइबर ठगी में CBI का छापा, ठग दबिश के दौरान हुआ फरार

///

सुबह-सुबह गांव को चारों ओर से घेरा, 100 अधिकारियों की टीम ने की छानबीन करीब 117 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने 100 लोगों की टीम के साथ बुधवार सुबह ही अब्दुल्लापुर गांव को घेर लिया। टीम गांव में रहने वाले साइबर ठग और उसके साथियों की तलाश में जुट गई, लेकिन माैका पाकर साइबर ठग भाग निकला। पुलिस ने साइबर ठग के पिता और दो अन्य युवकों को हिरासत में लेकर सात घंटे तक गांव के पांच घरों में पड़ताल की। इस दौरान टीम ने गांव में किसी को नहीं आने दिया।

संभल में चौकी के भीतर बवाल, होमगार्ड पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

///

सौंधन पुलिस चौकी में पारिवारिक विवाद सुलझा रहे होमगार्ड से की गई मारपीट सौंधन पुलिस चौकी में बुधवार की रात होमगार्ड राजेश से मारपीट की गई। वह चौकी में पारिवारिक विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहा था। उसी समय आरोपियों ने मारपीट कर दी। इस मामले में महिला समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जिन्हें जेल भेज दिया गया। कैलादेवी थाना क्षेत्र के भमौरी पट्टी निवासी राजेश कुमार होमगार्ड में हैं। वर्तमान में उनकी ड्यूटी सौंधन पुलिस चौकी में चल रही है।

Sambhal News : प्रेमी संग रिश्ते का भंडाफोड़, राज खुलने के डर से पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

///

एएसपी देहात ने किया हत्याकांड का खुलासा, पत्नी समेत सभी आरोपी सलाखों के पीछे अनैतिक संबंधों में आड़े आने पर पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर पति मकेंद्र की हत्या की साजिश रच दी। षड़्यंत्र के तहत अपहरण करते हुए अमरोहा में ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई। अब पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत नौ आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का खुलासा किया है। एएसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि शिवालाकलां थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर निवासी मकेंद्र सिंह (36) पुत्र वीरेंद्र सिंह 13 मार्च को दवाई लेने के लिए घर से निकला। इसके बाद घर

संभल में 10 मस्जिदों की सुरक्षा कड़ी, रंग से बचाने के लिए तिरपाल, CCTV और फोर्स तैनात

//

सुरक्षा कड़ी: मस्जिदों पर लगाए गए CCTV कैमरे, पुलिस की सख्त निगरानी होली के जुलूस निकलने के चलते संभल की 10 मस्जिदों को तिरपाल लगाकर कवर किया गया है। इन मस्जिदों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिससे पूरी तरह निगरानी रहे। जुलूस के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। मस्जिदों पर भी जवान तैनात किए गए हैं। मस्जिदों पर रहेगी फोर्ससंभल में जुमा नमाज और होली के जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। गुरुवार की शाम डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि संभल

संभल: होली जुलूस को देखते हुए जामा मस्जिद कमेटी ने बदला जुमे की नमाज का समय

//

संभल: जामा मस्जिद कमेटी ने जुमे की नमाज का समय 2:30 बजे किया तय यूपी के संभल जिले में गुलाल की चौपाई और होली के जुलूस को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है। बुधवार को जुलूस के मार्ग पर पड़ने वाली दस मस्जिदों को कवर कराया गया है। वहीं, दूसरी ओर जामा मस्जिद कमेटी ने भी जुमे की नमाज का समय 2.30 बजे तय कर दिया है। इसका एलान जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट ने किया है। एएसपी श्रीशचंद्र के अनुसार, संभल में होली की चौपाइयों का जुलूस जिन रास्तों से निकेलगा, उन रास्तों पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को

साजिशन हत्या: तीन अज्ञात लोग घर पहुंचे, पानी पिया और नेता को मौत के घाट उतारा

///

प्रधान पति गुलफाम सिंह यादव की हत्या: बाइक सवार हमलावरों ने घर में घुसकर दी वारदात को अंजाम संभल के दबथरा हिमंचल गांव में सोमवार की दोपहर करीब एक बजे मेहमान बनकर आए बाइक सवार तीन लोगों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रधान पति गुलफाम सिंह यादव (66) की पेट में जहरीला इंजेक्शन मार कर हत्या कर दी। पुलिस को मौके से हत्यारों का हेलमेट और सिरिंज की निडिल मिली है। फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए हैं। गुलफाम सिंह ने कई वर्ष पहले लेखपाल का पद त्याग कर पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के मुकाबले पर वर्ष 2004 में

Sambhal : पत्नी से विवाद के बाद युवक ने बनाई आत्महत्या की वीडियो, जहर खाकर मौत

//

वैवाहिक विवाद बना मौत की वजह, गौरव कुमार ने जहर खाकर की आत्महत्या Moradabad News : ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर निवासी गौरव कुमार (30) ने पत्नी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। बाद में उसकी मौत हो गई। अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और ससुरालियों को बताया है। युवक ने सुसाइड नोट छोड़ा है। पुलिस ने मामले में युवक के पिता की तहरीर पर पत्नी समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पिता कृष्णपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटे

संभल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद

///

आरोपी के पास से तीन पिस्टल, तमंचा और 15 कारतूस बरामद संभल की जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में विदेशी हथियार चलाने और शारिक शाटा गिरोह के सदस्यों को हथियार मुहैया कराने वाले दीपासराय निवासी गुलाम को बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 32 बोर की दो पिस्टल, एक 9 एमएम की देशी पिस्टल, एक तमंचा, और विदेशी समेत अलग-अलग बोर के 15 देसी कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बृहस्पतिवार को खुलासे के दौरान बताया कि कोतवाली पुलिस ने आरोपी को रोडवेज बस अड्डे से गिरफ्तार किया है।

Sambhal : प्रेम संबंध से गुस्साए पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, हालत गंभीर

///

लोहे की रॉड से बेटी का सिर कुचलकर मारा, फिर खुद खा लिया जहर संभल के ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव अशरफपुर में मंगलवार को ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक पिता ने प्रेम-प्रसंग के चलते अपनी बेटी की लोहे की रॉड से सिर कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर किया गया है। मृतका की मां के मुताबिक, बेटी ने पिछले वर्ष इंटर की परीक्षा पास की थी। वह गांव के ही जीतू पुत्र मुकेश से प्रेम करती थी। कई

संभल हिंसा में शामिल 73 आरोपी जेल में, 67 फरार उपद्रवियों पर शिकंजा कसने की तैयारी

///

नखासा पुलिस की कार्रवाई: फरार आरोपी सुहेल तुर्तीपुर इल्हा मार्ग से पकड़ा गया Moradabad News : नखासा थाना पुलिस ने खग्गू सराय निवासी सुहेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी उपद्रव के बाद से ही भागा हुआ था। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में तुर्तीपुर इल्हा को जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने उपद्रव में शामिल होने और उपद्रव के बाद भाग जाने की बात स्वीकार की है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर

संभल हिंसा: पुलिस ने दो और आरोपियों को पकड़ा, 24 उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई जारी

///

संभल में पत्थरबाजी मामले में गिरफ्तार हसनैन और मोसिन ने अपराध कबूला संभल में 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल दो आरोपियों को नखासा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों ने पत्थरबाजी में शामिल होने की बात कबूल की है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों में हिंदूपुरा खेड़ा निवासी हसनैन उर्फ रिहान व खग्गू सराय निवासी मोसिन उर्फ मोहसिन शामिल हैं।आरोपी घटना के बाद से अलग-अलग जगह छिपे रहे थे। अब मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी की गई है। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने

संभल में मियां सराय में अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई

//

सतीमठ की भूमि पर कब्जे के बाद एसडीएम ने बुलडोजर से तुड़वाया बाउंड्री संभल कोतवाली क्षेत्र के मियां सराय में मंगलवार को एसडीएम ने सतीमठ की जमीन पर हुए कब्जे को हटवाया दिया। दूसरे समुदाय के लोगों ने सतीमठ की जमीन पर भराव कर बाउंड्री करा दी थी। इसकी शिकायत एसडीएम से की गई थी। मौके पर पहुंची एसडीएम ने दस्तावेज के हिसाब से पैमाइश कराई तो 80 वर्गमीटर जमीन सतीमठ की मिली। एसडीएम ने कब्जा की गई जमीन पर हुई चाहरदीवारी को बुलडोजर से ध्वस्त कराया है। एसडीएम वंदना मिश्रा का कहना है कि जिन लोगों ने सतीमठ पर

संभल हिंसा पर सख्ती: अब तक 60 उपद्रवी जेल में, कार्रवाई जारी

///

घरों को लौटते ही गिरफ्तार किए गए जामा मस्जिद हिंसा के आरोपी Sambhal News : 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल मोहल्ला कोटगर्बी निवासी मोहम्मद आमिर अंसारी और इमरान को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जेल भेजा गया है। एसपी कृष्ण कुमार का कहना है कि उपद्रवियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह पत्थरबाजी करने में शामिल थे। घटना के बाद वह अलग-अलग शहरों में जाकर छिपे थे। अब घर लौटे तो गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान बवाल के दौरान ली गई वीडियो

संभल: मकान को बावड़ी ने घेरा, परिवार 24 घंटे में 60 मिनट में घर खाली करने को मजबूर

//

नगर पालिका का कड़ा कदम: चंदौसी में बावड़ी के दायरे में आए मकान को 24 घंटे में खाली करवाया चंदौसी में बावड़ी के दायरे में आ रहे एक मकान को नगर पालिका परिषद ने खाली कराने के लिए 24 घंटे का नोटिस जारी किया। हालांकि, प्रशासन की सख्ती के चलते एक घंटे के भीतर ही मकान खाली करवा लिया गया। इस दौरान पीड़ित परिवार मुआवजे की गुहार लगाता रहा, लेकिन दबाव में आकर उन्होंने मकान खाली कर दिया और पास-पड़ोस के खाली प्लॉट और घरों में शरण ली। मकान खाली करने की कार्रवाई बताया जा रहा है कि बावड़ी का

मजदूर की दर्दनाक मौत: ईंट भट्ठे की आग में कूदा प्रेमलाल, वीडियो में कैद

//

संभल में मजदूर की दर्दनाक मौत, ख्वाजा ईंट भट्ठे की आग में कूदकर प्रेमलाल ने दी जान यूपी के संभल स्थित असमोली क्षेत्र के गांव खासपुर स्थित ख्वाजा ईंट भट्ठे की दहकती आग में कूदकर अमेठी के प्रेमलाल (26) ने जान दे दी। साथी ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह दहकती भट्टी से मजदूर को खींच नहीं सका और वह भी झुलस गया। घटना मंगलवार रात करीब साढ़े सात बजे की है। पुलिस ने भट्ठे से बाहर निकाली मजदूर की हड्डियांसूचना पर पहुंची पुलिस ने भट्ठे से मजदूर की हड्डियां बाहर निकाली और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

संभल बवाल में प्रशासन का बड़ा कदम: गैरजमानती वारंट और गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ी।

///

24 नवंबर के बवाल के आरोपियों की तलाश में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी। Sambhal News : 24 नवंबर को हुए बवाल में शामिल उपद्रवियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ रहे हैं। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट की प्रक्रिया शुरू करा रही है। इसके बाद पुलिस फिर से तलाश करेगी। और आरोपी हाथ नहीं आते हैं तो इनाम घोषित किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही कुर्की भी प्रक्रिया शुरू होगी। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि गैर जमानती वारंट के लिए प्रक्रिया शुरू

संभल : बावड़ी खोदाई पर रोक, पीएसी और पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

//

बावड़ी खोदाई पर सुरक्षा कारणों से रोक, अधिकारी ने क्षेत्र का लिया निरीक्षण लक्ष्मणगंज में मिली बावड़ी की खोदाई का कार्य सोमवार को भी बंद रहा। बावड़ी की सुरक्षा के लिए माैके पर पुलिस और पीएसी तैनात रही। इससे पहले रविवार को न तो खोदाई कार्य किया गया और न ही मलबा उठाया गया। जयपुर से आए सेवानिवृत अधिकारी विष्णु दत्त शर्मा ने डीएम कार्यालय के कर्मचारी के साथ बावड़ी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह शहर की गोशालाओं का भ्रमण करने आए थे। उनकी मंशा है कि यहां गाय के गोबर से मूर्तियां बनाने का प्लांट

संभल : जामा मस्जिद कमेटी आज करेगी याचिका दाखिल, एडवोकेट ने किया खुलासा

//

चंदौसी जिला न्यायालय में दाखिल वाद के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका का कदम जामा मस्जिद कमेटी शनिवार को हाईकोर्ट में अपनी याचिका दायर करेगी। यह बात जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट ने बताई है। उन्होंने बताया है कि वह जामा मस्जिद कमेटी की ओर से दायर होने वाली याचिका को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। जिससे हम अपना पक्ष मजबूती से रख सकें। सदर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने जामा मस्जिद कमेटी को 29 नवंबर को हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही हाईकोर्ट में याचिका दायर करने

संभल हिंसा: एसपी पर गोली चलाने वाला टिल्लन दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस ने किया तमंचा बरामद

///

जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल में गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने खोला राज संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल में हिंदूपुरा खेड़ा में एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई पर गोली चलाई गई थी। बृहस्पतिवार को गोली चलाने के आरोपी नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय निवासी शाजेब उर्फ शहबाज उर्फ टिल्लन गिरफ्तार किया गया है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी को नखासा थाना क्षेत्र में ठंडी कोठी रोड से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस और खोखा भी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया

संभल बावड़ी की खुदाई में 30 फीट की गहराई: कुएं की तलाश में कहां तक पहुंचा काम?

//

कुएं की तलाश में खोदाई के दौरान गैस का रिसाव, दोपहर में काम रोका गया मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की पूरी इमारत तलाशने के लिए बुधवार को भी खोदाई का काम जारी रहा। करीब 30 फीट नीचे तक खोदाई हो चुकी है। वहीं, बावड़ी में सीढि़यों के सामने से कुएं की तलाश में चल रहा खोदाई का काम गैस निकलने पर दोपहर के समय रोक दिया गया। दूसरी ओर से कुएं की तलाश में चल रही खोदाई शाम पांच बजे तक जारी रही। चंदौसी में बावड़ी की तलाश में 21 दिसंबर को शुरू हुआ खोदाई का काम बुधवार को 12वें

यूपी: खोदाई के दौरान बावड़ी की इमारत से निकली गैस, रहस्यमयी खुलासे

//

कुएं की तलाश में 19 फीट तक खोदाई, बावड़ी के रहस्यों का खुलासा जारी Sambhal News : मोहल्ला लक्ष्मणगंज में मिली बावड़ी का अस्तित्व अब परत दर परत सामने आ रहा है। पहली मंजिल के बाद अब दूसरी मंजिल के कुएं का आधा गेट दिखने लगा है। उसमें से कुछ गैस भी निकल रही है, जिसमें बदबू भी आ रही है। हालांकि, मजदूरों ने बताया कि गैस से कोई असर नहीं है। वहीं, दूसरी ओर से भी कुएं की तलाश में करीब 19 फीट तक खोदाई की जा चुकी है। चंदौसी में बावड़ी की तलाश में 21 दिसंबर को शुरू

संभल बावड़ी की खोदाई से सामने आई रहस्यमयी दूसरी मंजिल, पुलिस ने लगाई कड़ी निगरानी

//

पुलिस ने बाहरी लोगों के बावड़ी परिसर में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध लक्ष्मणगंज में बावड़ी की पूरी इमारत की तलाश में सोमवार को भी खोदाई का कार्य जारी रहा। खोदाई में जहां कुएं की तलाश में खोदाई की गई तो वहीं गलियारों के बीच बावड़ी की दूसरी मंजिल का एक गेट दिखाई देने लगा है। वहीं शंखनाद के बाद से फिजा को आंच न आ सके। इसके लिए पुलिस व पीएसी का पहरा सख्त हो गया है। पुलिस ने बाहरी लोगों के बावड़ी परिसर में प्रवेश पर अंकुश लगा दिया है। 10वें दिन सोमवार को नगर पालिका परिषद की सेनेटरी

Sambhal : डकैती और लूट के 54 केस वाले शारिक साटा ने फर्जी पहचान के जरिए दुबई में ली शरण

///

हुसैन के नाम पर 2020 में दिल्ली के पते से बनवाया फर्जी पासपोर्ट संभल बवाल की साजिश में शामिल होने को लेकर चर्चा में आए वाहन चोर शारिक साटा ने हुसैन के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था और इसी पासपोर्ट पर दुबई भागा है। यह पासपोर्ट उसने वर्ष 2020 में दिल्ली के पते पर जारी कराया था। इसके बाद वह दुबई से अपनी गिरोह को ऑपरेट कर रहा है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जिस पासपोर्ट की जानकारी सामने आई है उस पासपोर्ट पर हुसैन नाम लिखा है। जो वर्ष 2020 में दिल्ली के फर्जी पते के

सपा का प्रतिनिधिमंडल आज संभल हिंसा के शिकार परिवारों को देगा 5 लाख रुपये की मदद

//

संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज संभल में हुए बवाल में जान गंवाने वालों के परिजनों से आज मिलेगा। इस दौरान सपा की ओर से परिवार को पांच लाख रुपये की मदद दी जाएगी। सपा के प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में सपा दल के नेता प्रतिपक्ष लाल बहादुर यादव के साथ पांच सांसद, तीन विधायक और जिलाध्यक्ष शामिल रहेंगे। यह प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद आर्थिक मदद के लिए पांच-पांच लाख रुपये का चेक सौंपेगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के

संभल: जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी की स्थापना, नाम रखने की प्रक्रिया शुरू

//

24 नवंबर के बवाल के बाद पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट, जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण संभल में 24 नवंबर को हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है। अब जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण शुरू हो गया है। शुक्रवार को मस्जिद के पास खाली मैदान पर खोदाई करवाई गई। अब शनिवार सुबह में निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र की मौजूदगी में पंडित शोभित शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन संपन्न कराया। 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल से सतर्क

संभल : पुलिस ने किया बड़ा एक्शन, सात और उपद्रवी गिरफ्तार, 42 आरोपी सलाखों के पीछे

///

एसपी ने बताया: बवाल के दौरान लिए गए फोटो से हुई आरोपी की पहचान संभल कोतवाली पुलिस ने उपद्रव में शामिल सात आरोपियों को जेल भेजा है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकारा कि वह उपद्रव में शामिल थे। हालांकि पुलिस इन आरोपियों के कब्जे से बरामदगी कुछ नहीं कर सकी है। एसपी का कहना है कि बवाल के दौरान जो फोटो लिए गए थे उन फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई और इसी आधार पर गिरफ्तार किया गया। बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में टीम लगी है। इन सात आरोपियों समेत 49 आरोपी जेल भेजे

संभल में सीओ अनुज चौधरी के साथ बहस का ऑडियो वायरल, यू-ट्यूबर की गिरफ्तारी

//

सीओ से इंटरव्यू के लिए दबाव: यू-ट्यूबर के खिलाफ शांतिभंग का मामला दर्ज सीओ अनुज चौधरी से इंटरव्यू करने के लिए दबाव बना रहे यू-ट्यूबर का कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया है। यू-ट्यूबर और सीओ के बीच हुई बहस का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें काफी बहस होती सुनाई दे रही है। यू-ट्यूबर सीएम और डीजीपी से फोन कराने की बात भी कहता है। मुरादाबाद के मैनाठेर थाना अंतर्गत गांव ताहरपुर निवासी मशकूर रजा दादा ट्रांसपोर्टर है। साथ में यू-ट्यूब पर चैनल बना लिया है। इस यू-ट्यूब चैनल के लिए सीओ का इंटरव्यू

संभल: 10 दिन में बिजली चोरी के मामले बढ़े, सपा सांसद और नेता भी आरोपी

///

बिजली चेकिंग अभियान के चलते लाइनलॉस वाले इलाकों में 60 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है। संभल शहर में चलाए गए बिजली चेकिंग अभियान में सितंबर से 20 दिसंबर तक 1379 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। इसमें 7.10 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। मुरादाबाद के मुख्य अभियंता एके सिंघल ने बताया कि लाइनलॉस वाले इलाके में 60 प्रतिशत तक की कमी आई है। रायसत्ती इलाके में लाइनलॉस सामान्य हो गया है। इस इलाके में 85 प्रतिशत तक लाइनलॉस हुआ करता था। इस इलाके में अब बिजली चोरी बंद हो गई है। बृहस्पतिवार को सपा के सांसद

सपा सांसद बर्क के पिता की बिजली अफसरों को धमकी, एफआईआर के बाद जांच शुरू

////

16 किलोवाट बिजली खपत के बाद सपा सांसद के घर पर बिजली चोरी का मामला दर्ज संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। जबकि उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क और दो बाउंसर वसीम व सलमान के खिलाफ बिजली अधिकारियों-कर्मचारियों को धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बिजली टीम ने बृहस्पतिवार की सुबह फोर्स के साथ सांसद के दीपासराय स्थित घर पर उपकरणों की जांच की तो यहां 16 किलो वाट से अधिक की बिजली खपत पाई गई। जबकि पिछले छह महीने से उनके घर की बिजली खपत जीरो मिल

संभल में पुलिस का नया कदम, आरोपियों के रिश्तेदारों और करीबी पर शुरू की कार्रवाई।

///

पुलिस ने आरोपियों के करीबी से जुड़ी जानकारी जुटाई, सीडीआर और बैंक डिटेल पर निगरानी। संभल बवाल के फरार आरोपियों के करीबी पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस इनके जरिये आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। आरोपियों के 200 से ज्यादा करीबी और संपर्क में रहने वाले लोगों के मोबाइल का सीडीआर पुलिस ने निकलवाया है। जिससे पता चल सके कि यह लोग कहां बातचीत कर रहे हैं। साथ ही उनके बैंक खातों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। 24 नवंबर की सुबह संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था,

Sambhal News: मंदिर के पास अतिक्रमण हटाया गया, छज्जा तोड़ने पर विवाद

//

46 साल बाद खुले शिव मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी संभल में शिव-हनुमान मंदिर के पास स्थित एक घर के मालिक ने खुद ही अवैध छज्जे को तोड़ दिया। मंदिर और आस-पास की इमारतों में मलबा गिरने से बचाने के लिए मकान मालिक ने घर के एक अवैध हिस्से को ढककर हटाया। संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार हो रही है। लोग खुद भी अतिक्रमण हटा रहे हैं। मंगलवार को मंदिर के बगल में एक मकान का छज्जा तोड़ा गया। मकान मालिक ने इसे खुद ही तुड़वा दिया। मकान

संभल के शिव मंदिर में कब्जे के खिलाफ कार्रवाई, अतिक्रमण हटाकर मंदिर को मुक्त कराया गया

///

मंदिर के परिसर में अवैध कब्जे, बैठक और दरवाजे बनाने वालों पर कार्रवाई की गई संभल के खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर भले सुरक्षित रहा, लेकिन दूसरे समुदाय के कई लोगों ने मंदिर के परिसर में कब्जा कर लिया था। एक व्यक्ति ने मंदिर परिसर में बैठक बना ली थी। दूसरे व्यक्ति ने दरवाजा खोल दिया था। इसी तरह कई मकानों के छज्जे भी मंदिर परिसर में निकाल लिए गए थे। तालाबंद मंदिर पूरी तरह अतिक्रमण से घिरा था। रविवार को पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की निगरानी में पालिका की टीम ने अतिक्रमण हटाया है। जो बैठक बना ली थी

संभल में तनाव: PAC, RRF और RAF की कड़ी निगरानी, जुमे की नमाज पर सख्ती

//

पुलिस और प्रशासन ने तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था लागू की, चप्पे-चप्पे पर तैनात जवान। जुमे की नमाज को लेकर संभल में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और फोर्स का पहरा है। तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। जामा मस्जिद पर कड़ा पहरा रहेगा। अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि एहतियाती तौर पर चौकसी बरती जा रही है। मुरादाबाद रेंज के सभी जिलों से फोर्स बुलाई हुई है। इसके अलावा आरआरएफ, आरएएफ और पीएसी की 10 कंपनी शहर के प्रमुख स्थानों पर तैनात हैं। 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए

संभल में विवाद: पुलिस का पक्ष लेने पर पति ने पत्नी को दिया तलाक, केस दर्ज

///

संभल में पुलिस कार्रवाई का समर्थन करने की सजा: पत्नी को तीन तलाक देने वाला युवक गिरफ्तार संभल बवाल में पुलिस की कार्रवाई का समर्थन करने पर पत्नी को तीन तलाक देने वाले आरोपी युवक के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज कर लिया गया। महिला के जेठ और सास को भी आरोपी बनाया गया है। कटघर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने महिला थाने में दर्ज कराए गए केस में बताया कि 2021 में पहले पति से उसका तलाक हो गया था। मोहल्ले में रहने वाले फर्मकर्मी ने उसे गुरुग्राम बुलाकर निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पुलिस कार्रवाई से

संभल : प्यार में नाकाम छात्र का खौफनाक कदम: छात्रा को गोली मारी, फिर आत्महत्या कर ली

///

शनिवार दोपहर को कॉलेज से लौटते वक्त छात्रा को गोली मारी गई, असमोली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है असमोली थाना क्षेत्र के गांव हरथला के नजदीक अमरोहा जिला निवासी बीए के छात्र गौरव ने बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा प्रतीक्षा (19) को गोली मार दी। इसके बाद खुद आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का युवक पीछा करता था और बात नहीं करने पर जान

संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का प्रयोग, जांच में सामने आए 9 एमएम के खोखे

///

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने माना गंभीर तथ्य, 9 एमएम कारतूस सरकारी असलहे में उपयोग होता है जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में नाै एमएम पिस्टल का भी इस्तेमाल किया गया। मंगलवार को पुलिस छानबीन के दौरान मोहल्ला कोटगर्वी में टंकी रोड पर कूड़े के अंदर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्टरी में बने एक कारतूस और एक खोखा मिला है। इसके अलावा 12 बोर का यूएसए में बना खोखा मिला है। इसी तरह तीन खोखे 32 बोर के भी मिले हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि यह गंभीर तथ्य सामने आया है। इसकी बारीकी से जांच की जाएगी।

संभल हिंसा: जामा मस्जिद के उपद्रवियों की पहचान जारी, डीएम बोले- सख्त कार्रवाई होगी यादगार

//

24 नवंबर उपद्रव मामला: उपद्रवियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई में तेजी, नुकसान की भरपाई तय जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए 24 नवंबर के उपद्रव को लेकर प्रशासन भी सख्त रूख अपनाएगा। जहां एक ओर सरकारी व गैरसरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जानी तय है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि उपद्रवियों ने आम लोगों का भी काफी नुकसान किया गया है। सरकारी संपत्ति को भी क्षति पहुंचाई है। इस सभी नुकसान की भरपाई कराई जाएगी। आगे कहा कि उपद्रव करने वाले सभी चेहरे पहचान कराए

संभल हिंसा के बाद हालात शांत, प्रभावित इलाकों में लौटने से कतरा रहे लोग

//

एहतियात के तौर पर पुलिस, पीएसी और आरएएफ तैनात संभल में बवाल के बाद पुलिस-प्रशासन का शांति बहाली का प्रयास सफल रहा। रविवार को शहर के बाजार में सामान्य दिनों की तरह काफी चहल-पहल रही। बाजारों में खरीदारी के लिए ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक भी पहुंचे। इसके बाद भी पुलिस-प्रशासन एहतियात बरत रहा है। शहर में प्रमुख स्थानों और चौराहों पर पुलिस, पीएसी और आरएएफ तैनात है। अधिकारी भी भ्रमण कर लोगों से संवाद कर रहे हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि इस समय शहर में एहतियाती तौर पर चौकसी बरती जा रही है। शहर में नौ कंपनी पीएसी

शिवपाल यादव ने संभल की घटना पर भाजपा को घेरा, दंगा कराने का लगाया आरोप

////

“भाजपा देश को तोड़ने का काम कर रही है”, शिवपाल यादव का बयान मेरठ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि संभल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दंगा कराया है और जानबूझकर कराया है. ये प्रदेश में अमन चैन नहीं रहने देना चाहते हैं। हिंदू मुस्लिम करके भारतीय जनता पार्टी के लोग बांटना चाहते हैं। बोले देश को तोड़ने का कर रहे काम उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब मिलकर लड़े थे। अब यह सभी को अलग करना चाहते हैं। अगर सभी अल्पसंख्यक लोगों को यह बांटने का काम करेंगे

संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी : सुप्रीम कोर्ट

//

इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक और याचिका, पुलिस अफसरों पर FIR दर्ज करने की मांग संभल। जामा मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने आदेश दिया कि मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट से कहा कि 8 जनवरी तक केस में कोई एक्शन न लें। शांति जरूरी है। गुरुवार को संभल की शाही जामा मस्जिद की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। CJI की बेंच में इस पर सुनवाई हुई। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट में पुलिस अफसरों पर FIR दर्ज कराने को लेकर एक और याचिका दाखिल की गई है।

सपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा संभल, हिंसा के कारणों पर जानकारी जुटाने की तैयारी

//

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय करेंगे। इसमें कुल 15 सदस्यों को शामिल किया गया है, जो हिंसा की जानकारी जुटाएंगे। यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल संभल जाएगा। सपा ने पत्र जारी करके इसकी जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित 15 नाम शामिल हैं। डेलिगेशन में शामिल लोग हिंसा के बारे में जानकारी जुटाएंगे। इसके बाद यह जानकारी सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ साझा करेंगे। बताते चलें कि इससे पहले डीजीपी के कार्रवाई के आश्वासन पर प्रतिनिधिमंडल

संभल: कोर्ट सुनवाई और नमाज के चलते जामा मस्जिद के पास सुरक्षा बढ़ाई गई

///

जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में आज होगी पहली सुनवाई जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर के संबंध में शुक्रवार यानि आज चंदौसी स्थित न्यायालय में पहली सुनवाई होनी है। वहीं जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी। इसे लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। संभल नगर में सीडीओ समेत कई जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दरअसल, 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान मोहल्ला कोटगर्बी में बवाल हो गया था। पथराव, आगजनी और गोलीबारी हुई थी। इस बवाल में पांच की मौत हो गई और 19 पुलिसकर्मी व अधिकारी घायल हुए थे। इस

संभल हिंसा में जेल भेजे गए आरोपी: तीन महिलाओं सहित 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

///

फोटो और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान: पुलिस जुटा रही है बवालियों की जानकारी। संभल शहर के तीन स्थानों पर बवाल करने के आरोपियों को पुलिस फोटो और वीडियो के आधार पर तलाश कर रही है। सूत्रों से बवालियों की जानकारी जुटाई जा रही है। जिससे उन्हें पहचान कर गिरफ्तार किया जा सके। जो बवाली पहचाने जा चुके हैं उनकी तलाश में सोमवार की देर रात पुलिस ने तलाश की लेकिन वह गिरफ्तार नहीं हो सके। बवाल के इलाके में ज्यादातर लोग घर छोड़कर भाग गए हैं। इसलिए पुलिस को सफलता नहीं मिली है।  पुलिस की गाड़ियां देर रात

संभल हिंसा में बड़ा खुलासा: एफआईआर के अनुसार, विधायक के बेटे ने भीड़ को उकसाया।

///

एफआईआर में दर्ज हुआ गंभीर आरोप: विधायक के बेटे ने भीड़ से कहा- सांसद हमारे साथ हैं। नेताओं ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए संभल में बवाल कराया। पुलिस की ओर से संभल कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर में इस बात का जिक्र करते हुए कहा गया है कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने भड़काऊ भाषण दिया और विधायक के बेटे सुहेल इकबाल ने भीड़ से कहा कि सांसद अपने साथ हैं, मंसूबे पूरे कर लो। इसके कारण ही उपद्रव हुआ और गोली मारकर सीओ की हत्या की भी कोशिश की गई। संभल कोतवाली में तैनात दरोगा दीपक राठी द्वारा

संभल में दूसरे दिन शांति, 25 गिरफ्तार, 2750 पर एफआईआर, अधिकांश घरों में ताले

//

सपा सांसद और विधायक के बेटे पर गंभीर आरोप, पुलिस ने कार्रवाई तेज की। संभल बवाल के दूसरे दिन सोमवार को शांति के बीच पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल समेत 2750 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। जियाउर्रहमान और सुहेल इकबाल पर बलवा कराने की साजिश का आरोप है। वहीं दो महिलाओं समेत 25 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया।सीओ, पीआरओ और दो दरोगा की तहरीर पर संभल कोतवाली में पांच और नखासा थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई है। दूसरे दिन भी संभल में

संभल विवाद: रवि किशन ने मुसलमानों से की शांति बनाए रखने की अपील

//

अनौपचारिक बातचीत में विपक्ष की राजनीति और आगामी चुनावों पर चर्चा। गोरखपुर के सांसद रवि किशन वाराणसी के निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। अनौपचारिक बातचीत के दौरान विपक्ष के ईवीएम पर उठ रहे सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए इन्होंने कहा कि झारखंड में मिली जीत पर नहीं बोलते हैं जब हारते हैं तो ईवीएम पर बोलते हैं कहा बचकानी बात करेंगे तो हार मिलेगी। कहा कांग्रेस जहां भी जिसके साथ जुड़ती है उसको लेकर डूबती है। बोले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए गठबंधन के लोगों के साथ बैठकर तय होगा कि वहां पर मुख्यमंत्री कौन बनेगा। यूपी उपचुनाव में

संभल हिंसा: चार दिशाओं से जुटी भीड़, नाबालिगों को आगे कर किया हमला

///

जामा मस्जिद के आसपास की गलियों में ईंट-पत्थरों का अंबार पत्थरबाजों ने नाबालिगों को आगे कर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। पथराव के दौरान नाबालिग सबसे आगे रहे। भीड़ के साथ ही नाबालिगों ने भी जमकर ईंट-पत्थर चलाए। हिंसा के बाद जामा मस्जिद के आसपास की गलियों में पड़े ईंट-पत्थरों को हटाने के लिए नगर पालिका की टीमें लगानी पड़ीं। चार गलियों में खड़े थे लोगशहर की जामा मस्जिद के पास कोट गर्वी चौराहे पर साढ़े आठ बजे तक हजारों की संख्या में भीड़ जुट गई थी। इस चौराहे के पास की चार गलियों में लोग खड़े थे। कैलादेवी थाने

संभल में बवाल: आगजनी-फायरिंग की घटना, चूक बनी विवाद की वजह

///

जामा मस्जिद पर सर्वे के आदेश से बढ़ा विवाद संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दाखिल वाद के आधार पर सर्वे के लिए रविवार सुबह सात बजे कोर्ट कमिश्नर की टीम पहुंची तो संभल में बवाल हो गया। अचानक टीम के पहुंचने की सूचना पर जुटी भीड़ मस्जिद में दाखिल होने कोशिश करने लगी। रोकने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। हिंसक हुई भीड़ ने चंदौसी के सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। इसी बीच फायरिंग भी शुरू हो गई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज कर

UP में बैंक लॉकर से चोरी हुआ 17 किलो सोना, कर्नाटक पुलिस ने संभल में की गिरफ्तारी

///

चोरी के सोने की खरीदारी करने वाले सराफा कारोबारी से पूछताछ जारी संभल कोतवाली क्षेत्र के एक सराफा समेत चार लोगों को कर्नाटक की दावणगेरे पुलिस ने हिरासत में लिया है। अक्तूबर में स्टेट बैंक के लॉकर से 17 किलोग्राम सोना चोरी होने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सराफा कारोबारी से सोना भी बरामद किया है। संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कनार्टक प्रदेश से आई पुलिस ने कोतवाली में आमद कराई थी। सहयोग के लिए स्थानीय पुलिस भी साथ रही थी। एक सराफा कारोबारी से चोरी का सोना खरीदने

संभल में कानून व्यवस्था पर हमला: सिपाही और होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

///

एसपी ने दिया सख्त कार्रवाई का आदेश, गांव में पुलिस पर हमले का मामला Moradabad News: कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव मिलक साकिन शोभापुर में बृहस्पतिवार की रात युवक से पूछताछ करने पर ग्रामीण भड़क गए और यूपी डायल 112 के सिपाही व होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस पर हमले की सूचना पर कई थानों की पुलिस गांव पहुंची तो आरोपी भाग गए। पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी गांव पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। यूपी डायल 112 पर तैनात सिपाही

सम्भल : लगुन समारोह में डीजे गिरने से हादसा, एक बच्चे की मौत, गांव में मचा कोहराम

//

मिठनपुर गांव मे शनिवार की रात लगुन का कार्यक्रम मे हुआ बड़ा हादसा जुनावई क्षेत्र के गांव मिठनपुर में शनिवार रात लगुन समारोह में डीजे के बॉक्स गिरने से छह वर्षीय कृष्णा की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हुए हैं। घायलों में से एक बच्चे का अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। अन्य दो बच्चे गांव के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। गांव मिठनपुर निवासी चंद्रकेश के यहां शनिवार की रात लगुन का कार्यक्रम चल रहा था। समारोह में डीजे की धुन पर बच्चे डांस कर रहे थे। करीब 11 बजे डीजे के कुछ बॉक्स

संभल में एंटी करप्शन टीम ने दस हजार की रिश्वत लेते एडीओ पंचायत और कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़ा

//

बहजोई ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत पर हुआ एक्शन संभल। मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम ने एडीओ पंचायत और कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एडीओ पर ग्राम पंचायत सचिव का वेतन जारी करने के बदले घूस लेने का आरोप हैं। बहजोई ब्लॉक में तैनात चंदौसी के गांव आलमपुर कुदैयां निवासी ग्राम पंचायत सचिव सुग्रीव सिंह की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने दस हजार की घूस लेने के आरोप में थाना कैलादेवी के गांव सेहरा निवासी एडीओ पंचायत गुरुदयाल सिंह व

संभल में पुलिस की गुंडागर्दी: सपा प्रत्याशी जियाउर्र रहमान बर्क और उनके पिता से हुई धक्का-मुक्की,पुलिस के साथ झड़प का वीडियो वायरल

//

संभल (डेस्क)। तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है और दस सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला उम्मीदवार हैं सभी 10 सीटों पर 56% से अधिक वोटिंग हुई है हालांकि अभी अंतिम आंकड़े आना बाकी है। उत्तर प्रदेश में इन जिलों पर हुई वोटिंग संभल, हाथरस (आरक्षित), आगरा (आरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीटें शामिल है अगर बात की जाए उत्तर प्रदेश के संभल लोकसभा की तो संभल लोकसभा में समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी जियाउर रहमान बर्क़ ने पुलिस प्रशासन पर मतदाताओं को

संभल में बर्क और नवाब परिवार की अदावत खत्म, जियाउर्रहमान बर्क का चुनाव लड़ाने मैदान में उतरे इकबाल महमूद

//

संभल में समाजवादी पार्टी और हुई मजबूत संभल (डेस्क)। लम्बे अरसे से चली आ रही संभल जिले के दो सियासी घरानों की अदावत लोकसभा चुनाव 2024 में खत्म हो गई। या ये समझ लीजिए कि डा.शफ़ीक़ उर रहमान बर्क के इंतकाल के बाद उनका परिवार और नवाब इकबाल महमूद का परिवार अब एक हो गया है। दोनों ही परिवारों में हर चुनाव में दूरियां बनीं रहती थी। उनके साथ समर्थकों में भी दूरियां बढ़ती जा रहीं थीं। समाजवादी पार्टी के लिए संभल में ये एक ओर मजबूत होने का मौका है। दोनों परिवारों के एक होने से समर्थकों में भी

चंदौसी कोर्ट का फैसला! गैर इरादतन हत्या के चार दोषियों को तीन-तीन वर्ष की सजा

/

संभल (डेस्क)। गैर इरादतन हत्या के मामले में अदालत ने चार दोषियों को तीन-तीन वर्ष का कठोर कारावास व 7-7 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। घटना 2013 की है। थाना गुन्नौर में धारा 308/34/323/34/504 आईपीसी के तहत हरदेई पत्नी रघुनाथ, राधेश्याम, महेंद्र, नेत्रपाल पुत्र गण रघुनाथ निवासी कुहेरा थाना गुन्नौर जनपद संभल के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया था और साक्ष्यों को जुटा कर अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। मुकदमा न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद बदायूं में विचाराधीन था। मुकदमें में अभियोजन पक्ष से डीजीसी अनिल कुमार राठौर ने साक्ष्यों के आधार पर अदालत में

मुरादाबाद जिले की विधानसभा कुंदरकी व बिलारी में 7 मई को लोकसभा का मतदान

/

संभल लोकसभा में मुरादाबाद जिले की 2 विधानसभा है सम्मिलित मुरादाबाद (डेस्क)। संभल लोकसभा सीट के अन्तर्गत आने वाले मुरादाबाद जिले के दो विधानसभाओं के मतदाता भी तीसरे चरण में 7 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के माध्यम से मतदान पर्ची और मतदाता मार्गदर्शिका भी वितरित कराई जा रही है। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी दी गई है। प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर बस्तौर विधानसभा क्षेत्र कुंदरकी की शिक्षिका तृप्ति शर्मा आदि अपने क्षेत्र मोहम्मदपुर बस्तौर में बीएलओ की जिम्मेदारी निभाते हुए मतदाताओं को मतदान पर्ची व वोटर

इलेक्टोरल बॉन्ड ने बजाया बीजेपी का बैंड, भाजपाई भूल गए 400 पार का नारा : अखिलेश यादव

//

मुरादाबाद (डेस्क)। संभल लोकसभा 08 की बिलारी इलाके में सपा नेता अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़ी प्रबंध किए गए है। संभल लोकसभा सीट पर सात मई को चुनाव होगा। Advertisement सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संभल लोकसभा सीट के बिलारी में चुनावी जनसभा में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में भाजपा के उम्मीदवारों को जनता ने नकार दिया है। रामपुर और मुरादाबाद में गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे। भाजपा की सबसे ज्यादा वोटों से हार संभल सीट पर होगी। कहा कि यहां चुनाव

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024: 12वी में दूसरा स्थान पर अमरोहा की काजल तो मुरादाबाद की सुहेला सातवे स्थान पर

///

Advertisement जरीस मलिकमुरादाबाद (डेस्क)। अमरोहा की काजल सिंह ने इंटर की मैरिट लिस्ट में संयुक्त तौर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मुरादाबाद की सुहेला परवीन प्रदेश की सूची में सातवें स्थान प्राप्त हुआ है। अमरोहा की काजल सिंह को इंटर की मैरिट लिस्ट में संयुक्त तौर पर दूसरा स्थान मिला है। उनके पिता राम बहादुर सिंह शिक्षक हैं। वह इन दिनों नौगांवा सादात क्षेत्र के जब्दा इंटर कॉलेज में तैनात है। मुरादाबाद की सुहेला परवीन को इंटर में प्रदेश की सूची में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। उन्हें 500 में से 483 अंक मिलें हैं। रामपुर में हरि इंटर

संभल लोक सभा 8 से बीएसपी प्रत्याशी सौलत अली ने कराया नामांकन

/

नामांकन करने के दौरान बीएसपी के संभल जिलाध्यक्ष एड०. जितेंद्र सिंह रहे मौजूद संभल (डेस्क)। लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां संभल जिले में भी तेज हो गई है। नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीएसपी प्रत्याशी सौलत अली आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि हम विकास और आपसी सौहार्द के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे है। संभल से बीएसपी को जीत मिलने वाली है और अच्छे वोटो से जीत हासिल होगी। इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने कहा था की बीएसपी प्रत्याशी चौथे नंबर पर आएगा ,, के

संभल से असमोली विधायक पिंकी यादव का बयान,इंडिया गठबंधन केंद्र में भाजपा का सूपडा साफ करके बनाएगा सरकार

/

संभल (डेस्क)। लोकसभा चुनाव करीब आते ही सभी दलों का प्रचार तेज होता जा रहा है, संभल लोकसभा सीट पर मतदान तीसरे चरण में सात मई को होगा जिसको लेकर आज असमोली विधानसभा से सपा विधायक पिंकी यादव अपने समर्थकों के साथ ग्राम बवैना पहुंची और वहां पहुंचकर सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क़ के लिए प्रचार किया और उनके लिए वोट की अपील की । मीडिया से बात करते हुए सपा विधायक ने कहा कि इंडिया गठबंधन केंद्र में भाजपा का सूपड़ा साफ करके सरकार बनाएगी। भाजपा के घोषणा पत्र पर उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में ना तो महंगाई पर

Moradabad : नाबालिग माॅडल से किया चलती कार में दुष्कर्म

///

मुरादाबाद, संभल और दिल्ली में दुष्कर्मियों की तलाश मुरादाबाद (डेस्क)। संभल निवासी युवती के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। मुरादाबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नाबालिग युवती मॉडलिंग का काम करती है। Advertisement संभल निवासी नाबालिग के साथ चलती कार में तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को मुरादाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में छोड़कर भाग गए। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर गाजियाबाद निवासी तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Advertisement पीड़िता मॉडलिंग

सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिवपास सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव को प्रत्याशी बनाने का रखा गया प्रस्ताव

///

संभल (डेस्क)। जनपद संभल के बबराला में मंगलवार को सपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में प्रस्ताव रखा गया है कि बदायूं लोकसभा सीट से शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव को प्रत्याशी बनाया जाए।बबराला में समाजवादी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव की मौजूदगी में बदायूं सीट से उनके बेटे आदित्य यादव को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव रखा गया। इस पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सहमति पर आदित्य यादव को बदायूं सीट से प्रत्याशी बनाए जाने का प्रस्ताव पार्टी के शीर्ष

भाजपा संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाकर हथियार के तर्ज पर कर रही इस्तेमाल: जियाउर्रहमान बर्क

//

संभल (डेस्क)। गठबंधन के उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क ने भाजपा पर बोला जमकर हमला, भाजपा संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाकर हथियार के रूप में कर रही इस्तेमाल। वह कांग्रेस कार्यालय पर एक मीटिंग में आए थे। जनपद संभल में कांग्रेस के जिला कार्यालय पर गठबंधन प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क का शहर पदाधिकारियों के साथ परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए गठबंधन प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला । इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाकर हथियार के रूप में उनका इस्तेमाल कर रही है साथ ही उन्होंने

13 की हालत गंभीर, वाहनों के परखच्चे उडे़

//

13 की हालत गंभीर, वाहनों के परखच्चे उडे़ संभल (डेस्क)। रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां-हसनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार बुलेरो और अर्टिगा कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गये। हादसे में अर्टिगा कार के चालक और कार में बैठे दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। दंपती के चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बुलेरो में सवार नौ लोगों की हालत गंभीर है। दो को हायर सेंटर भेजा गया है। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। TRENDING VIDEOS अमरोहा जनपद के थाना क्षेत्र

संभल में पिता बना हैवान, देह व्यापार के लिए बेटी को 50 हजार में बेचा

//

देह व्यापार से बचकर निकली तो परिचित ने किया दुष्कर्म संभल (डेस्क)। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद का एक रोंगटे और खून के रिश्ते कलंकित करने का मामला सामने आया है। एक बार पिता ने बेटी को बेचकर पिता पुत्री के रिश्ते को कलंकित किया है। जब पुत्री पिता की करतूत यानि देह व्यापार के अड्डे से बचकर किसी तरह मुरादाबाद पहुंची तो उसके साथ परिचित युवक ने दुष्कर्म कर डाला । यूपी के संभल जिले में एक पिता ने रिश्तेदार के साथ मिलकर अपनी बेटी को दिल्ली में बेच दिया। किशोरी किसी तरह वहां से निकलकर मुरादाबाद पहुंची, जहां

संभल पुलिस ने अवैध शस्त्रो का निर्माण करते एक पकड़ा, एक फरार

//

संभल (डेस्क)। जिले की कैला देवी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मंढावली के जंगल में कुछ लोगों द्वारा अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं मुखबिर की सूचना पर केला देवी थाना प्रभारी राजीव कुमार मलिक पुलिस फोर्स के साथ ग्राम मढावली के जंगल में पहुंचे तो वहां उन्हें लाईट की रोशनी जलाकर दो व्यक्ति अवैध शस्त्रो का निर्माण करते दिखाई दिए। जिनमे से एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया जिसने अपना नाम सलीम पुत्र छोटे निवासी सिरसी थाना हजरतनगर गढी जनपद सम्भल बताया जिसके पास से बने व अधबने तमन्चा तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

बहजोई पुलिस हिरासत से फरार बदमाश से फिर हुई पुलिस की मुठभेड़, टांग में लगी गोली

//

बहजोई पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल होने के बाद इलाज के दौरान जिला अस्पताल से फरार हो गया था बदमाश संभल (डेस्क)। बहजोई थाना क्षेत्र के चौपा शोभापुर गांव में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना चांद बाबू के साथ बहजोई थाना पुलिस की शनिवार देर रात मुठभेड़ हुई थी। पुलिस की गोली लगने से चांद बाबू घायल हुआ था। चांद बाबू को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। घटनास्थल पर निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी सोमवार दोपहर को चांद बाबू जिला अस्पताल से फरार हो गया था।

ए.टी.एम.बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का संभल में भंडाफोड

//

एएसपी संभल ने किया प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा, तीन गिरफ्तार सम्भल। नखासा थाना पुलिस ने ए.टी.एम.बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को एक कार, अवैध चरस, 36 ए.टी.एम.कार्ड, एक स्वाइप मशीन, अवैध शस्त्र व रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत रविवार को प्रभारी निरीक्षक थाना नखासा गजेन्द्र सिंह ने दूसरों के ए०टी०एम कार्ड से धोखा धड़ी कर रुपये निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अभियुक्त राहुल, आकाश, अनिल चौहान को गिरफ्तार कर लिया ।